scriptरात को खेत पर खाना देकर गया था बेटा, सुबह पहुंचा तो चारपाई पर पड़ा था पिता का शव | Farmer shot dead on farm in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

रात को खेत पर खाना देकर गया था बेटा, सुबह पहुंचा तो चारपाई पर पड़ा था पिता का शव

घंटों तक सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

मुजफ्फरनगरJun 02, 2018 / 03:38 pm

Rahul Chauhan

Farmer murder

रात को खेत पर खाना देकर गया था बेटा, सुबह पहुंचा तो चारपाई पर पड़ा था पिता का शव

मुजफ्फरनगर। गांव टोड़ा के जंगल में खेत पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहंची ओर जांच में जुट गई है। बुढ़ाना कोतवाली के गांव रसूलपुर दभेड़ी निवासी किसान जाहिद पुत्र सलामू का खेत रतनपुरी थाना के गांव टोड़ा के जंगल में है।
यह भी पढ़ें

कैराना लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद रालोद उपाध्यक्ष

जयंत चौधरी का बड़ा बयान, कह दी ये बात

गुरुवार को किसान ने अपने ट्यूबवेल पर लेंटर डलवाया था। परिजन घर चले गए थे, जबकि जाहिद खेत पर ही रुक गया था। रात्रि के समय जाहिद का पुत्र खाना देकर गया था। सुबह जाहिद का गोली लगा शव खेत पर मिला। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस से मौके पर डॉग स्क्वॉयड बुलाने की मांग की। जाहिद की हत्या से परिवार में मातम छा गया है। वहीं बुढ़ाना व रतनपुरी पुलिस 3 घंटे सीमा विवाद में उलझी रही डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची पर डॉग स्क्वायड को कोई सफलता हासिल नहीं हुई।
यह भी पढ़ें2 जून की रोटी अब आम ही नहीं खास के भी नसीब में बड़ी मुश्किल से

आपको बता दें कि दरअसल मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के टोडा के जंगलों का है, जहां रात्रि जाहिद पुत्र सलामू उम्र 55 वर्ष अपने खेत में सोया हुआ था। रात्रि के समय जाहिद का पुत्र उस्मान व दो अन्य युवक खाना देने आए थे और मृतक जाहिद ने रात्रि में उस्मान को सुबह खेत में जल्दी आने के लिए भी कहा था। सुबह उस्मान जब जंगल में पहुंचा तो उसके पिता का शव चारपाई पर पड़ा मिला। उस्मान ने तभी 100 नंबर पर घटना की सूचना पुलिस को दी 100 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । डायल 100 पुलिस ने घटना से आला अधिकारियों को अवगत कराया।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: आज से किसानों ने इन जरूरी चीजों की सप्लाई कर दी है ठप, कर लें इंतजाम


इसके बाद थाना रतनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद घंटों तक सीमा विवाद में उलझी रही। ग्रामीणों ने मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई जाने की मांग की। पुलिस ने मुजफ्फरनगर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक के पुत्र की ओर से थाना रतनपुरी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का मानना है कि किसान की हत्या आपसी रंजिश में हुई है, जिसकी जांच की जा रही है

Hindi News / Muzaffarnagar / रात को खेत पर खाना देकर गया था बेटा, सुबह पहुंचा तो चारपाई पर पड़ा था पिता का शव

ट्रेंडिंग वीडियो