मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला महमूद नगर निवासी अनीस अहमद पुत्र अब्दुल रजाक की पुत्री शाजिया की शादी लगभग सात साल पहले थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी समीर के साथ हुई थी। शादी के बाद से समीर अपनी पत्नी शाजिया वह अपने दो बच्चों के साथ बल्लभगढ़ हरियाणा में रह रहा था। महिला साजिया के परिजनों का आरोप है कि साजिया का पति समीर और उसके ससुराल जन उसे लगातार दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे।
बीती रात शाजिया ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि उसका पति उसे बुरी तरह मार रहा है और आज वह उसकी हत्या कर सकता है । आरोप है कि बीती रात समीर ने शाजिया की बल्लभगढ़ में ही हत्या कर दी, जहां वह नौकरी करता है। शाजिया की हत्या करने के बाद समीर उसे कस्बा बुढ़ाना ले आया। आरोप है कि शाजिया के ससुरालियों ने उसकी लाश को खुर्दबुर्द करने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच साजिया के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शाजिया की लाश को अपने कब्जे में ले लिया और साजिया के पति काे भी पकड़ लिया।
शाजिया के मायके के लोग समीर को शाजिया की लाश के साथ मुजफ्फरनगर स्थित एसएसपी कार्यालय पर ले आए,। यहां उन्हाेंने जमकर हंगामा किया। महिला की लाश लेकर उसके परिजनों के एसएसपी कार्यालय पहुंचने से पुलिस विभाग में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मामले की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली और थाना सिविल लाइन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी पुलिस ने हत्या के आरोपी समीर को हिरासत में ले लिया तथा शाजिया का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद उसके पिता की तहरीर पर मुकदमा कायम करने की कार्रवाई शुरू कर दी।