मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद समेत वेस्ट यूपी की कई सीटों पर पहले चरण 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जिला प्रशासन ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी। निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। नामांकन के पहले दिन आज किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा नहीं भरा। हालांकि 14 नामांकन पत्र खरीदे गए है।
गठबंधन से चुनाव मैदान में उतरे रालोद सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह तथा भाजपा सांसद संजीव बालियान के साथ-साथ हुसैनपुर कला निवासी अनिल कुमार, मुनव्वर कला निवासी जयपाल सिंह, खतौली निवासी संजीव कुमार, निरमाना शाहपुर निवासी भूपेंद्र कुमार, बुआड़ा कला निवासी राजू भाटिया, गणेशपुरी खतौली निवासी बबलू राम धनगर, नुमाइश कैंप निवासी धर्मवीर सिंह सैनी, सहारनपुर पेपर मिल रोड निवासी रेखा, हैबतपुर चरथावल निवासी यशवंत सिंह, कुंदनपुरा निवासी राज किशोर, फलावदा मेरठ निवासी अशोक भारती तथा दूदाहेड़ी निवासी यशपाल सिंह शामिल है।