जानकारी के मुताबिक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कुड़ाना रोड का है, जहां पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की। कुछ बदमाश इलाके में लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद से ही शामली पुलिस हरकत में आई और बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग करना शुरू कर दी। बदमाशों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे पुलिस की गोली बदमाश अनवर और तस्लीम के पैर में जा लगी, जिससे दोनों बदमाश जमीन पर जा गिरे।
घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, हालाकि 2 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान बदमाशो की गोली लगने से पुलिसकर्मी सचिन भी घायल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ पर उन्हें उपचार दिया जा रहा है।