पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया और फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने घंटों जंगलों में कांबिंग की। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूटी गई स्कूटी एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। दरअसल, मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र का है, जहां थाना क्षेत्र के बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में देर शाम अपनी दुकान बंद कर वापस घर जा रहे एक दुकानदार को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए उसकी स्कूटी लूट ली और फरार हो गए।
पीड़ित दुकानदार कृष्ण कुमार की सूचना पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग 1 घंटे तक भागदौड़ होती रही, मगर इसी बीच पुलिस का बदमाश हो सामना हो गया। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान थाना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव दभेड़ी निवासी आरिफ पुत्र तैयब के रूप में हुई, जो शातिर किस्म का अपराधी है और लूट व डकैती सहित कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जिस पर बुढाना कोतवाली से 5 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस को पकड़े गए बदमाश की काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूटी गई स्कूटी, एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
घायल बदमाश आरिफ को पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जबकि फरार बदमाश की तलाश में घंटों जंगल में कांबिंग की। मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस बदमाश आरिफ पूछताछ कर फरार बदमाश की पहचान करने में जुटी है।