scriptपुलिस और गो तस्करों में जमकर चलीं गोलियां, दरोगा बाल-बाल बचे, भारी मात्रा में गोमांस बरामद | encounter between police and cow smugglers | Patrika News
मुजफ्फरनगर

पुलिस और गो तस्करों में जमकर चलीं गोलियां, दरोगा बाल-बाल बचे, भारी मात्रा में गोमांस बरामद

पुलिस ने शातिर गो तस्कर के कब्जे कई कुंतल गोमांस के साथ 1 तमंचा, आधा दर्जन खोखा कारतूस व गोकशी के उपकरण बरामद कर शातिर गौ तस्कर को सलाखों के पीछे भेज दिया।

मुजफ्फरनगरOct 17, 2018 / 01:16 pm

Rahul Chauhan

firing

firing

मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 1 शातिर गौ तस्कर महताब निवासी जौला को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर जंगलों से 4 शातिर गौ तस्कर फरार हो गए, लेकिन मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह गो तस्करों की गोली लगने से बाल बाल बच गए। पुलिस ने शातिर गो तस्कर के कब्जे कई कुंतल गोमांस के साथ 1 तमंचा, आधा दर्जन खोखा कारतूस व गोकशी के उपकरण बरामद कर शातिर गौ तस्कर को सलाखों के पीछे भेज दिया। वहीं पुलिस ने मौके से फरार हुए चारों शातिर गौ तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
यह भी पढ़ें

हरीश रावत ने हंसते-हंसते इस तरह बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

दरअसल, मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के जौला गांव के जंगलों का है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जौला गांव के जंगलों में गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की, लेकिन गो तस्करों ने पुलिस को देखते ही पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह गो तस्करों की गोली लगने से बाल-बाल बच गए, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में शातिर गो तस्कर महताब पुत्र गफूर निवासी जौला को दबोच लिया, तो वहीं मुठभेड़ के दौरान जाहिर, कल्लू, शहजाद, इमरान शातिर गौ तस्कर पुलिस को चकमा देकर जंगलों से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

सोसायटी में मेड और ड्राइवर जाते थे एक समय पर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि युवक बोला- मेरा मेडिकल कर लो

पुलिस ने गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए जगा जगा सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन चारों शातिर गो तस्कर पुलिस के हाथों नहीं चढ़़ पाए। लेकिन पुलिस ने पकड़े गए 1 शातिर गो तस्कर से पूछताछ करने के बाद आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया और पुलिस जल्द ही फरार चारों शातिर गो तस्करों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें

आवास विकास कार्यालय में पहुंचे ‘ये’ तो सभी अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़ भाग खड़े हुए

सीओ बुढ़ाना हरिराम सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक गो तस्कर को पकड़ा है। वहीं चार फरार हो गए। इनके पास से कई कुंतल गोमांस, 1 तमंचा, आधा दर्जन खोखा कारतूस आदि बरादम किए हैं। फरार तस्करों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Muzaffarnagar / पुलिस और गो तस्करों में जमकर चलीं गोलियां, दरोगा बाल-बाल बचे, भारी मात्रा में गोमांस बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो