दरअसल, मामला थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर चुड़ियाला का है। जहां अलीमुद्दीन व वरीश पुत्र नूर मोहम्मद अपने परिवार के साथ हंसी खुशी से रह रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस मकान में छोटा भाई अलीमुद्दीन रह रहा था, उसको बड़े भाई वरीश ने अपना बताकर अलीमुद्दीन के साथ झगड़ा शुरू कर दिया था। यह झगड़ा काफी दिनों से चल रहा था। जिसके चलते बड़े भाई वरीश ने अपने ही छोटे भाई अलीमुद्दीन को बुधवार की सुबह लगभग 3:00 बजे उसके घर में घुसकर कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक अलीमुद्दीन की पत्नी रिहाना की ओर से जेठ के खिलाफ अपने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव नरसिंहपुर चुड़ियाला निवासी अलीमुद्दीन की हत्या उसके भाई ने कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।