scriptयूपी के मुजफ्फरनगर में लव मैरिज की रंजिश ने कराया डबल मर्डर, एक गंभीर सात गिरफ्तार | Double murder after love marriage in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

यूपी के मुजफ्फरनगर में लव मैरिज की रंजिश ने कराया डबल मर्डर, एक गंभीर सात गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में हुई एक लव मैरिज ने दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष करा दिया। इस हमले में दो लड़कों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक सात लोग गिरफ्तार हैं।

मुजफ्फरनगरFeb 28, 2024 / 11:08 pm

Shivmani Tyagi

muzaffarnagar_news.jpg

पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में

मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत में दो परिवार के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दस मिनट तक चले इस संघर्ष में दो लड़कों की मौत हो गई। मरने वाले एक लड़के का पिता गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। यहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव सहम गया। पुलिस ने महिलाओं समेत सात को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के पीछे एक साल पहले हुई लव मैरिज को वजह बताया जा रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8tj3dw
फुलत गांव के रहने वाले राजू का बेटा अंकित गांव में ही नाई की दुकान करता था। इसकी दुकान के बराबर में हरिमोहन का घर था। बताया जाता है कि, हरिमोहन की बेटी के साथ अंकित का प्रेम-प्रसंग हो गया। गांव वालों के इस बात का पता था लेकिन हरिमोहन को जानकारी नहीं हुई। एक साल पहले दोनों ने गुपचुप तरीके से आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली। शादी करके दोनों गांव से चले गए। इनके जाने के साथ ही दोनों परिवारों के बीच रंजिश शुरू हो गई।
इस घटना के बाद गांव वालों ने दोनों परिवारों के बीच समझौता भी करा दिया था। अब मंगलवार को अंकित अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आ रहा था। इस बात की भनक हरिमोहन पक्ष को लग गई। इससे पहले कि अंकित अपनी पत्नी को लेकर गांव में आता, सठेड़ी मार्ग हरिमोहन और इसके बेटों राहुल और रोहित ने अंकित को घेर लिया। धारदार हखियारों से हमला करने के बाद गोली मारकर अंकित की हत्या कर दी।
अंकित की हत्या कर दिए जाने की खबर जब इसके परिजनों को मिली तो वो भी हथियारों से लैस होकर वारदात स्थल की ओर दौड़ पडे। इन्होंने हरिमोहन और इसके दोनों बेटों को घेर लिया और इन पर हमला बोल दिया। इस हमले में हरिमोहन के बेटे रोहित की मौत हो गई जबकि हरिमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया है। एतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कराया गया है। अभी तक पुलिस इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि पूरी वारदात के पीछे लव मैरिज की कहानी सामने आ रही है।

Hindi News / Muzaffarnagar / यूपी के मुजफ्फरनगर में लव मैरिज की रंजिश ने कराया डबल मर्डर, एक गंभीर सात गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो