scriptभरी सभा में गुस्से लाल हुईं लेडी IAS, एसडीएम से सरकारी गाड़ी छीनकर बोलीं- यू कैन गो | dm Selva Kumari J action against sdm Deepak Kumar in kisan chaupal | Patrika News
मुजफ्फरनगर

भरी सभा में गुस्से लाल हुईं लेडी IAS, एसडीएम से सरकारी गाड़ी छीनकर बोलीं- यू कैन गो

Highlights- मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र स्थित गांव सोरम का मामला- प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में किसानों की सूची में गड़बड़ी पर भड़कीं डीएम सेल्वा कुमारी जे- लेखपाल के साथ एक राशन डीलर को भी किया सस्पेंड

मुजफ्फरनगरDec 01, 2019 / 10:27 am

lokesh verma

muzaffarnagar.jpg
मुजफ्फरनगर. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. (Selva Kumari J) प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (Prime Minister Kisan Samman Yojana) में किसानों की सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर भड़क गईं। जिलाधिकारी ने पहले तो लेखपाल को हड़काया और उसके बाद एसडीएम बुढ़ाना को ‘यू कैन गो’ कहकर किसान चौपाल से आउट कर दिया। इतना ही नहीं गुस्साई जिलाधिकारी ने एसडीएम से सरकारी गाड़ी भी छोड़ने को कह दिया। इसके बाद एसडीएम किसी प्राइवेट वाहन से लिफ्ट लेकर किसी तरह अपने आवास पहुंचे। इस मामले के बाद किसान चौपाल में भी अफरा-तफरी मच गई। यह मामला राजनीतिक गलियारे से लेकर आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस मामले में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मीडिया में कोई भी बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें

युवक की गला काटकर हत्या, बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम, एकसाथ उठीं दोनों की अर्थियां

दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र स्थित गांव सोरम का है। जहां जिला प्रशासन की तरफ से किसान चौपाल का आयोजन किया गया था। इस किसान चौपाल में जिलाधिकारी किसानों की समस्याएं सुन रही थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पात्र किसानों की सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिली। इसी शिकायत पर जिलाधिकारी ने हलका लेखपाल से किसानों की सूची तलब की तो लेखपाल सूची नहीं दिखा पाए। इसके बाद एसडीएम बुढ़ाना दीपक कुमार से जिलाधिकारी ने जवाब तलब किया, लेकिन वह भी कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए। इस पर जिलाधिकारी ने किसान चौपाल के बीच एसडीएम बुढ़ाना दीपक कुमार को भीड़ के सामने ही यू कैन गो कह दिया और सरकारी कार व सरकारी अमला छोड़ चले जाने को कहते हुए जमकर फटकार लगाई।
डीएम की फटकार के बाद एसडीएम बुढ़ाना सरकारी कार व सरकारी अमला छोड़ प्राइवेट कार से चले गए। डीएम ने गांव लेखपाल व गांव के राशन डीलर को भी सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं शिकायत पर डीएम ने गांव के एक डीलर को भी पुलिस के हवाले कर दिया। डीएम ने राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के साथ ही अपात्र लोगों की भी जांच के आदेश दिए। उपजिलाधिकारी बुढ़ाना दीपक कुमार के साथ हुए इस घटनाक्रम के बाद राजनीति हलकों में तो हड़कंप मचा है। वहीं कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी मची हुई है। गौरतलब है कि एसडीएम बुढ़ाना को बुढ़ाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक का निकटवर्ती अधिकारी बताया जाता है।
बता दें कि इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के साथ एसडीएम बुढ़ाना दीपक कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, बाल विकास अधिकारी वाणी वर्मा, बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डाॅ. प्रवीण चौपड़ा, बीडीओ राजेश कुमार, एबीएसए सुदर्शनलाल, सीएचसी प्रभारी डॉ. एनपी सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके त्यागी, पूर्ति निरीक्षक एनपी सिंह के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Hindi News / Muzaffarnagar / भरी सभा में गुस्से लाल हुईं लेडी IAS, एसडीएम से सरकारी गाड़ी छीनकर बोलीं- यू कैन गो

ट्रेंडिंग वीडियो