यह भी पढ़ें: सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा पर यूपी के कैबिनेट मंत्री ने दिया बड़ा बयान
अभी तक करीब 23 वाहनों के कलेम आ चुके हैं। इस कलेम को हमने आरटीओ डिपार्टमेंट और एएसएमडब्लू को आकलन के लिए भेजा हुआ है। इसमें मुख्य बात ये है कि जो हमें नोटिस जारी करना है, वो 23 तारीख के बाद जारी करना है। सिविल लाइन और कोतवाली के एसओ को हमने नोटिस भेजा हुआ है कि ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा इस क्षति का कारित किया गया है। उनका नाम और पता के विवरण हमारी कोर्ट में भेजे, ताकि हम उन व्यक्तियों पर क्षति कारित करने का नोटिस भेज सके। क्योंकि एक हफ्ते का टाइम कलेम लेने का है और अगला हफ्ता नोटिस भेजने होता है। दोनों एसओ से आग्रह किया है कि 23 तारीख तक वीडियो फुटेज के आधार पर उन लोगों का विवरण भेजें, जिन्होंने इस क्षति को कारित किया है। जैसे ही उनका विवरण हमें प्राप्त होगा। हम उन लोगों को नोटिस जारी कर देंगे। फिर तो काफी लोगो के नाम है मगर जिन्होंने पथराव और आगजनी की है वीडियो फुटेज के आधार पर उन लोगो को चिन्हित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रदर्शनकारियों को पाक जाने व बर्बाद करने की धमकी देने वाला यूपी के इस एसपी का वीडियो हुआ वायरल
इसमें मापदंड ये है कि हम उन व्यक्तियों को नोटिस जारी करेंगे, पुलिस से प्राप्त आख्या के आधार पर जो भी फुटेज है, उससे ये प्रतीत हो रहा है कि उनके द्वारा क्षति कारित की गई है। जो भी क्षति का मूल्यांकन होगा, उसका इन लोगों को सोकॉज जारी करेंगे, जवाब के आधार पर और क्षति के आधार पर ये साबित होता है कि इनके द्वारा ये क्षति कारित की गई है। तो जो गाड़ी का मूल्य है, वो इन पर क्षति के रूप में आरोपित होगा। जैसे हमें मालूम होगा कि इस व्यक्ति ने इस गाड़ी में आगजनी की है। उस पर आरोपित होगा और अगर एक समूह है तो वह उस समूह में डिवाइड होगा।