scriptडिप्टी सीएम केशव मौर्य का राम मंदिर पर बड़ा बयान, बाबर के बारे में कही ये बात | Deputy CM Keshav Maurya statement on Ram Mandir and babar in shahpur | Patrika News
मुजफ्फरनगर

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का राम मंदिर पर बड़ा बयान, बाबर के बारे में कही ये बात

डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि में एक बात और स्पष्ट कर दूं कि अयोध्या में राम जन्म भूमि पर राम लला का भव्य मंदिर ही बनेगा और अब वहां बाबर के नाम की कोई इमारत या स्मारक नहीं बनेगा।

मुजफ्फरनगरOct 27, 2018 / 06:43 pm

Rahul Chauhan

keshav prasad maurya

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का राम मंदिर पर बड़ा बयान, बाबर के बारे में कही ये बात

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र में पहुंचकर 600 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने कस्बा शाहपुर के पैंठ मैदान में आयोजित एक जनसभा को भी सम्बोधित किया। इस दौरान सभा में भाजपा विधायक व सांसद के साथ-साथ भारी संख्या में कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

अनिल अंबानी को लगा तगड़ा झटका, राज्यपाल ने रद्द किया रिलायंस का करार


कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए अयोध्या मंदिर पर मुद्दे पर कहा कि राम मंदिर मामले में 29 अक्टूबर से न्यायालय में प्रतिदिन सुनवाई शुरू होने जा रही है। हर राम भक्त इस आशा में है कि सुनवाई जल्द ही पूरी होगी और जल्द ही फैसला आएगा। साथ ही राम मंदिर के निर्माण की भी बाधा हटेगी। डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि में एक बात और स्पष्ट कर दूं कि अयोध्या में राम जन्म भूमि पर राम लला का भव्य मंदिर ही बनेगा और अब वहां बाबर के नाम की कोई इमारत या स्मारक नहीं बनेगा। वहीं डिप्टी सीएम ने मंच से बोलते हुए नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया और किसानो कों आश्वासन देते हुए कहा कि बकाया गन्ने का भुगतान भी जल्द होगा। जल्द ही एथेनॉल प्लांट भी जनपद में स्थापित होंगे। वहीं सीमा पर दुश्मन को चेताते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर सीमा पर दुश्मन आंख दिखाएगा तो आंख निकाल ली जाएगी और सर्जिकल स्ट्राइक भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

रालोद सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह ने CBI मामले में भाजपा को घेरा, PM मोदी पर भी साधा निशाना


अपने भाषण में डिप्टी सीएम ने ‘राहुल गांधी को झूठ बोलने की मशीन बताया और कहा कि राहुल जी ने कुछ दिन पहले कहा था कि हम एक ऐसी मशीन लाएंगे जिसमें एक तरफ से आलू डालो तो दूसरी तरफ से सोना निकलेगा।’ अब इस समय उन्होंने कहा है कि हम एक ऐसी ऑटोमेटिक मशीन लाए हैं, जिसमें एक तरफ से रॉफेल डालो तो दूसरी तरफ से प्रधानमंत्री की कुर्सी निकलेगी। लेकिन उसके अंदर से उनके जीजा जी निकल आये। आपको बता दे कि इसके बाद डिप्टी सीएम मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित तपोवन आश्रम में पहुंचे जहां उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में हिस्सा लिया।

Hindi News / Muzaffarnagar / डिप्टी सीएम केशव मौर्य का राम मंदिर पर बड़ा बयान, बाबर के बारे में कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो