scriptCorona virus : यूपी के इस जिले में प्रत्येक रविवार काे रहेगा पूर्ण लॉकडाउन | Corona virus: Muzaffarnagar will be complete lockdown every sunday | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Corona virus : यूपी के इस जिले में प्रत्येक रविवार काे रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

Highlights
मुजफ्फरनग में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या काे देखते हुए इस जिले में अब प्रत्येक रविवार काे शत प्रतिशत जनता लॉकडाउन रहेगा।

मुजफ्फरनगरJun 13, 2020 / 10:29 pm

shivmani tyagi

muzaffarnagar-1jpg.jpg

muzaffarnagar

Muzaffarnagar. मुजफ्फरनगर में अब रविवार को काेई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा। सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार काे यहां पूर्ण लॉकडाउन ( lockdown ) रहेगा। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों काे देखते हुए यह आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Tablighi Jamaat : सहारनपुर जेल से रिहा किए गए सभी 57 विदेशी जमाती, एक माह की सुनाई गई थी सजा

दअसल, मुजफ्फरनगर में लगातार ( COVID-19 virus ) कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी की चलते उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को एक पत्र लिखकर सप्ताह में प्रत्येक रविवार को शत प्रतिशत लॉकडाउन लगाने की मांग की थी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सेल्वा कुमारी जे ने प्रत्येक रविवार को मुजफ्फरनगर में पूरी तरह से जनता कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें

150 ग्राम स्मैक और 8.95 लाख कैश के साथ स्मैक तस्कर गिफ्तार, बरेली से सहारनपुर तक फैला है नेटवर्क

12 जून काे मुजफ्फरनगर में एक साथ 19 लाेगाें की ( Corona virus )
रिपाेर्ट पॉजिटिव आई थी। अब इसी काे देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं। रविवार काे मुजफ्फरनगर में एक भी प्रतिष्ठान , दुकान या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेगा। यातायात भी पूरी तरह से बंद रहेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सप्ताह में एक बार पूर्ण लॉक डाउन करने से कोरोना वायरस के फैलने में ब्रेक लगेगी। जिलाधिकारी के आदेशों के बाद शनिवार काे पुलिस ने पूरे जिले में गांव-गांव पहुंचकर लाेगाें काे बताया कि रविवार काे काेई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा।
https://youtu.be/D67FdPmQlO4

Hindi News / Muzaffarnagar / Corona virus : यूपी के इस जिले में प्रत्येक रविवार काे रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

ट्रेंडिंग वीडियो