scriptचुनाव के बाद फिर सांप्रदायिक हिंसा में झुलसा मुजफ्फरनगर, फायरिंग और पथराव में दर्जनों लोग हुए घायल | Communal violence again in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

चुनाव के बाद फिर सांप्रदायिक हिंसा में झुलसा मुजफ्फरनगर, फायरिंग और पथराव में दर्जनों लोग हुए घायल

मुजफ्फरनगर में हिन्दू-मुस्लिम एकता पर फिरा पानी, दोनों समुदाय में फिर हुआ खूनी संघर्ष

मुजफ्फरनगरJun 03, 2018 / 11:19 am

Iftekhar

communal violance

चुनाव के बाद फिर सांप्रदायिक हिंसा में झुलसा मुजफ्फरनगर, फायरिंग और पथराव में दर्जनों लोग हुए घायल

मुजफ्फरनगर. पश्चिम उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत को क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव के खात्मे के तौर पर और सामाजिक समरस्ता की जीत के तौर पर पेश किया गया। लेकिन यहां कुछ तत्व फिर से सामाजिक ताने-बाने को तार-तार करने कि फिराक में नजर आ रहे हैं। इसका जीता जागता नजारा उस वक्त देखने को मिला जब बच्चों के क्रिकेट खेलते समय हुए मामूली विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। देखते ही देखते दो समुदाय आमने-सामने भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पथराव के बाद फायरिंग की घटना से इलाका दहल उठा। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने की वजह से क्षेत्र में तनाव फैल गया। दोनों पक्षों में घंटो तक चले जबरदस्त पथराव में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो पुलिस और ग्रामीणों के बीच भी झड़प हो गई, लेकिन पुलिस ने मामला शांत कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, गांव में अब भी तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

यह भी पढ़ेंः कैराना-नूरपुर चुनाव हारने के बाद दिए गए सीएम योगी के विवादित बयान पर बवाल

मामला फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के परासौली गांव का है। यहां शनिवार की शाम के समय गांव के ही दो अलग-अलग समुदाय के बच्चे रोहित कुमार पुत्र रामकरण कश्यप और आरिफ उर्फ काला पुत्र शहजाद गांव के पास भट्टे पर क्रिकेट खेलने के लिए गए थे। जहां दोनों बच्चों का क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद गांव में पहुंचा तो दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद लोगों ने बच्चों के विवाद को भूलकर एक दूसरे पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद गांव में घंटों तक जबरदस्त पथराव हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

यूपी के इस शहर में मुस्लिम सभासद के परिवार पर तेजाब से हमला, 4 की हालत नाजुक

गांव में गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची तो इस दौरान ग्रामीण और पुलिस के बीच भी झड़प हो गई, जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ दो सर्किल के सीओ और एसपी देहात अजय सहदेव ने पहुंचकर मामले को शांत किया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया। क्रिकेट विवाद में गंभीर रूप से घायल हुए रोहित को भी पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Muzaffarnagar / चुनाव के बाद फिर सांप्रदायिक हिंसा में झुलसा मुजफ्फरनगर, फायरिंग और पथराव में दर्जनों लोग हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो