मामला फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के परासौली गांव का है। यहां शनिवार की शाम के समय गांव के ही दो अलग-अलग समुदाय के बच्चे रोहित कुमार पुत्र रामकरण कश्यप और आरिफ उर्फ काला पुत्र शहजाद गांव के पास भट्टे पर क्रिकेट खेलने के लिए गए थे। जहां दोनों बच्चों का क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद गांव में पहुंचा तो दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद लोगों ने बच्चों के विवाद को भूलकर एक दूसरे पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद गांव में घंटों तक जबरदस्त पथराव हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
गांव में गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची तो इस दौरान ग्रामीण और पुलिस के बीच भी झड़प हो गई, जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ दो सर्किल के सीओ और एसपी देहात अजय सहदेव ने पहुंचकर मामले को शांत किया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया। क्रिकेट विवाद में गंभीर रूप से घायल हुए रोहित को भी पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।