आपकी बहुत समस्याएं हैं, ये एक दिन की नहीं हैं 15 वर्षों की हैं। हम आंगनवाड़ियों व वकीलों की समस्याओं को लेकर कटिबद्ध हैं। पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया। कैराना पलायन को लेकर हुकुम सिंह को आंदोलन नहीं करना पड़ता। आप याद करो 15 महीने पहले यहां दहशत थी, अराजकता थी, बड़े अपराधी व्यापरियों से गुंडा टैक्स वसूल करते थे। जो भी हमारी बहनों के लिये खतरा बनेगा, हमारी पुलिस उसके लिये खतरा बनेगी। कैराना में स्पष्ट है ध्रुवीकरण हो चुका है।
सीएम योगी ने कहा कि भारत में 125 करोड़ जनता अपना आशीर्वाद मोदी जी को देती है। हमने अपराधी को जहां पहुचना था पहुंचाया। सुरेश राणा ,
संजीव बालियान जेल गए। गन्ना हमारा मुद्दा है लेकिन जिन्ना की तस्वीर नहीं लगने देंगे। हमने 984 करोड़ का गन्ना भुगतान कैराना लोकसभा क्षेत्र में कराया है। एक-एक गन्ना भुगतान की जिम्मेदारी मेरी है। किसानों का शोषण नही सहेंगे। हमने किसानों की सरकार बनाई।
हमें खजाना खाली मिला। 31 मई तक जो किसान रह गए हैं, उनको मौका है लोन माफी का। यहां तापमान 45 डिर्गी है, लेकिन जनता यहां है। हमें तय करना होगा, हमें कैसा उत्तर प्रदेश बनाना है। क्षेत्र का नौजवान सड़कों पर दौड़ता है। जवान योग्य है, लेकिन सपा की सरकार उन्हें भर्ती नहीं करती थी। कैराना में पीएसी का कैम्प बनाऊंगा। बिना रिश्वत भर्ती होगी। जब यहां दंगे हुए थे, यहां से जाति विशेष के लोगों को जो पुलिस में थे, उन्हें पूरब में भेजा गया। हमने मिट्टी से रॉयल्टी हटवाई। हमने अवैध वसूली रोकी। कोह्लू पर सपा ने टैक्स लगाया। अब आप लोग खुलेआम कोह्लू लगवाओ। सबकी समस्याओं का हम समाधान करेंगे।कार्यक्रम में भाजपा के दर्जनों कद्दावर नेता मंच पर मौजूद रहे। इनमें गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा , मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण शामिल हैं।