शामली. कांधला में विख्यात इस्लामिक गुरु के नाम पर हजारों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दर्जनों उलेमाओं ने भी पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर घोड़े की रेस लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि नगर के मौहल्ला शेखजादगान निवासी 95 वर्षीय विश्वविख्यात इस्लामिक धर्म गुरु हजरत मौलाना इफ्तखार उल हसन से मिलकर दुआ कराने के लिए देश व विदेश से आने वाले लोगों का ताता लगा रहता है। इतना ही नहीं राजनीतिक से लेकर पुलिस प्रशासन व शासन के लोग भी हजरत से मिलने के लिये अक्सर यहां पहुंचते हैं। ऐसे में दिल्ली के गोकलपुर निवासी आप नेता जितेन्द्र कुमार पुत्र फुलसिंह भी अपनी समस्याओं को लेकर हजरत इफ्तेखार से मिलकर दुआ कराने का निर्णय लिया।
जब तीन तलाक के बाद देर रात पत्नी से नशे में संबंध बनाने पहुंचा पति
बताया जा रहा है कि एक पखवाड़े पूर्व नगर मे पहुंचने पर मौहल्ला कानूनगोयान निवासी 45 वर्षीय जुल्फीकार से उन्होंने हजरत के निवास की जानकारी मांगी तो उसने अपने आप को हजरत का खास नुमाईन्दा बताते हुए जितेन्द्र व उसके साथियों पर प्रभाव डालना शुरू कर दिया।
आरोप है कि मुलाकात कराने के बाद उसने हजरत के एक मदरसे के नाम 37 हजार रुपये चंदें के नाम पर ले लिए, लेकिन एक बार फिर से जितेन्द्र अपने साथियों के साथ हजरत से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद हजरत के बड़े बेटे मौलाना राशिद नुरुल हसन से चंदे के रूप में 37 हजार रुपये देने की बात कही। जिसका मौलाना राशिद ने खंडन करते हुए कहा कि हजरत धार्मिक मदरसों व मस्जिदों के नाम पर मुस्लिम व गैर मुस्लिमों से कोई चंदा नहीं लेते हैं। इस तहर की हरकत करने वाले व्यक्ति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर तीन बार हुआ ई-चालान तो कैंसिल होगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस घटना के उजागर होने पर दर्जनों उलेमा व अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए और पीड़ित जितेन्द्र के साथ थाने जाकर पुलिस को आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News / Muzaffarnagar / विश्वविख्यात इस्लामिक धर्मगुरु के नाम पर आप नेता को ठगा