scriptहिंदूवादी नेता चक्रपाणि ने गौकशी को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी और योगी सरकार पर किया तीखा हमला | Chakrapani maharaj demand for law on guaraksha in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

हिंदूवादी नेता चक्रपाणि ने गौकशी को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी और योगी सरकार पर किया तीखा हमला

चक्रपाणि महाराज बोले दाऊद इब्राहिम की संपत्ति को खरीदकर करूंगा ये काम।

मुजफ्फरनगरJul 28, 2018 / 08:29 pm

Rahul Chauhan

Chakrapani maharaj

हिंदूवादी नेता चक्रपाणि ने गौकशी को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी और योगी सरकार पर किया तीखा हमला

मुजफ्फरनगर। हिंदूवादी नेता चक्रपाणि शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां उन्होंने रेशू विहार स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के बाद उन्होंने मीडिया से वार्ता की जिसमें उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। मॉब लिंचिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि गौरक्षक मॉब लिंचिंग नहीं करते। अगर सरकार को लगता है तो गौकशी पर सरकार को कानून बनाना चाहिए। यही नहीं उन्होंने भाजपा सरकार को कमजोर नेतृत्व वाली सरकार भी करार दिया।चक्रपाणि महाराज ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी खरीद कर उस पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की भी बात कही।
यह भी पढ़ें

अखिलेश से फिर नाराज हुए आजम खान, बुलाने के बाद भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे!

आपको बता दें कि इससे पहले चक्रपाणि महाराज ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कार खरीदकर उसमें आग लगाई थी और अब उन्होंने उसकी प्रॉपर्टी को खरीद कर उसमें अत्याधुनिक सुलभ शौचालय बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दाऊद की भिंडी बाजार में प्रॉपर्टी है। हमारे लोग वहां जा रहे हैं नीलामी होगी और उसकी प्रॉप्रटी को लेने का पूरा प्रयास करेंगे और लेकर के शौचालय बनवा देंगे।
यह भी पढ़ें

RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का बड़ा बयान, बोले- अजीत सिंह लड़ेंगे 2019 का चुनाव, नहीं लिया सन्यास


गौरक्षा पर केंद्रीय कानून बनाए गए हमें कोई आपत्ति नहीं है। गोवा में गौमांस सस्ता बिक रहा है, कहीं मिजोरम में बिक रहा है। मेरा मतलब है जब तक गौरक्षा को राजनीतिक रुप दिया जाएगा तब तक यह होगा। गाय हमारे देश की प्राण है। हमारे सनातन की प्राण है। हमारी अतुल्य संपत्ति है, हम उसको मां मानते हैं। इसलिए गौरक्षा के लिए केंद्रीय कानून होना जरूरी है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर के गौ रक्षा केन्द्र कानून का निर्माण करे तो निश्चित रूप से इन सब चीजों से बचा जा सकता है और इससे लोगों की भावनाओं का भी सम्मान होगा।
यह भी पढ़ें

पत्रिका इम्पैक्ट: भगवा से मानक के मुताबिक हुआ इस शहर में स्कूल का रंग


राम मंदिर का निर्माण न होने पर कहीं ना कहीं सरकार की इच्छाशक्ति में कमी है और इसलिए शक्ति के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं। अभी पंचमुखी महादेव से भी हमने प्रार्थना की है कि महादेव उनको सद्बुद्धि दे। सत्ता में बैठे लोगों को पांचवा वर्ष चल रहा है इसलिए परमात्मा उनको सद्बुद्धि दे। भाजपा सरकार में योगी आदित्यनाथ जिन्ना की तस्वीर नहीं हटा पाए राम मंदिर कहां से बना पाएंगे। सरकार को इस पर स्पष्ट नीति अपनानी पड़ेगी, जो एक के बदले दस सिर लाने की बात की कश्मीर में तो उनके साथ न्याय होना चाहिए जो हमारे सैनिकों को पत्थर मारता है। ग्यारह हजार पत्थरबाजों को छोड़ दिया जाता है और गौरक्षकों को बदनाम किया जाता है। गौरक्षकों को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है। यह कौन सी नीति है क्या केंद्र और यहां की सरकार को पत्थरबाजों ने वोट देकर जिताया था।
यह भी देखें-भगवा से मानक के मुताबिक हुआ इस शहर में स्कूल का रंग

यह तिलकधारी ने जिताया था, हिंदुओं ने जिताया था। हम होंगे तो गौ रक्षा कानून बनेगा राम मंदिर बनेगा सपने में भी नहीं सोचा था कि इनकी सरकार बनेगी तो जिन्ना की तस्वीर को सम्मान दिया जाएगा हमने सपने में भी नहीं सोचा था। उनकी सरकार बनेगी तो ग्यारह हजार पत्थरबाजों को छोड़ दिया जाएगा हमने सपने में भी नहीं सोचा था इनकी सरकार बनेगी तो भारत विश्व का सबसे बड़ा मांस निर्यातक देश बनेगा। मन की बात बहुत हो चुकी चार साल सुन चुके, अब पांचवा साल देश के लोगों की बात सुननी होगी नहीं सुनी तो 2019 में खत्म। सबसे बड़ी बात यह है कि अटल बिहारी की सरकार थी तो देश के हिंदुओं ने समर्थन दिया। मगर हिंदुत्व का काम नहीं किया। इसलिए दस साल का वनवास हुआ और अगर इस बार जाएंगे तो बीस साल के लिए जाएंगे। बीस साल का वनवास होगा और सत्ता के लिए नहीं हिंदुत्व के लिए काम करें।

Hindi News / Muzaffarnagar / हिंदूवादी नेता चक्रपाणि ने गौकशी को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी और योगी सरकार पर किया तीखा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो