करवाचौथ पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया एेसा बोर्ड आैर पोस्टर, देखकर छूट गर्इ महिला आैर पुरुषों की हंसी
माॅर्निंग वाॅक पर निकली थी महिला, भागने पर भी नहीं बचा सकी जान
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर निवासी महिला फूलमती यहां अपने परिवार के साथ रहती थी। वह सुबह माॅर्निंग वाॅक पर जाती थी।रोज की तरह वह सुबह होने पर माॅर्निंग वाॅक पर निकली थी। इसी दौरान हार्इ-वे से गुजर रही एक तेजरफ्तार वर्ना कार अचानक पलटते हुए सर्विस रोड पर आ गर्इ। कार पलटते हुए आता देख माॅर्निंग वाॅक कर रही फूलमती ने बचने के लिए दौड़ लगार्इ। लेकिन महिला के मौके पर ही कार की चपेट में आने से मौत हो गर्इ। वहीं इसके बाद कार एक दुकान में जा घुसी। जिससे चार लोग घायल हो गये।
सीसीटीवी फुटेज देख घबरा गये लोग
अब इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आर्इ है। यह फुटेज घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गर्इ। जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक तेज गति से आ रही वर्ना कार डिवाइडर पार करते हुए मॉर्निंग वॉक कर रही फूलवती को अपनी चपेट में लेकर एक दुकान में जा घुसी थी। इस मामले में एसपी सिटी ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवार्इ के आदेश दिये है।