scriptमाॅर्निंग वाॅक कर रही महिला पर हार्इ-वे से उतरकर चढ़ी लग्जरी कार, कैमरे में कैद हुआ हादसे का वीडियो | car ruined woman died on road accident cctv camera recorded footage | Patrika News
मुजफ्फरनगर

माॅर्निंग वाॅक कर रही महिला पर हार्इ-वे से उतरकर चढ़ी लग्जरी कार, कैमरे में कैद हुआ हादसे का वीडियो

सीसीटीवी फुटेज देखकर दंग रह गये लोग

मुजफ्फरनगरOct 28, 2018 / 03:43 pm

Nitin Sharma

news

माॅर्निंग वाॅक कर रही महिला पर हार्इ-वे से उतरकर चढ़ी लग्जरी कार, कैमरे में कैद हुआ हादसे वीडियो

मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में माॅर्निंग वाॅक पर निकली महिला मैन सड़क के सर्विस रोड पर चलने के बावजूद हादसे का शिकार हो गर्इ। इतना ही नहीं यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।जिसकी फुटेज देखकर लोग भी दंग रह गये। दरअसल वीडियो में एक लग्जरी कार हार्इवे पर चलती हुर्इ अचानक बेकाबू होकर माॅर्निंग वाॅक पर निकली महिला पर पलटते हुए कार दुकान में जा घुसी।इससे महिला की मौत हो गर्इ। वहीं कर्इ लोगों के घायल हो गये। साथ ही आरोपी कार चालक फरार हो गया।

यह भी पढ़ें

करवाचौथ पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया एेसा बोर्ड आैर पोस्टर, देखकर छूट गर्इ महिला आैर पुरुषों की हंसी

माॅर्निंग वाॅक पर निकली थी महिला, भागने पर भी नहीं बचा सकी जान

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर निवासी महिला फूलमती यहां अपने परिवार के साथ रहती थी। वह सुबह माॅर्निंग वाॅक पर जाती थी।रोज की तरह वह सुबह होने पर माॅर्निंग वाॅक पर निकली थी। इसी दौरान हार्इ-वे से गुजर रही एक तेजरफ्तार वर्ना कार अचानक पलटते हुए सर्विस रोड पर आ गर्इ। कार पलटते हुए आता देख माॅर्निंग वाॅक कर रही फूलमती ने बचने के लिए दौड़ लगार्इ। लेकिन महिला के मौके पर ही कार की चपेट में आने से मौत हो गर्इ। वहीं इसके बाद कार एक दुकान में जा घुसी। जिससे चार लोग घायल हो गये।

 

सीसीटीवी फुटेज देख घबरा गये लोग

अब इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आर्इ है। यह फुटेज घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गर्इ। जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक तेज गति से आ रही वर्ना कार डिवाइडर पार करते हुए मॉर्निंग वॉक कर रही फूलवती को अपनी चपेट में लेकर एक दुकान में जा घुसी थी। इस मामले में एसपी सिटी ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवार्इ के आदेश दिये है।

Hindi News / Muzaffarnagar / माॅर्निंग वाॅक कर रही महिला पर हार्इ-वे से उतरकर चढ़ी लग्जरी कार, कैमरे में कैद हुआ हादसे का वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो