scriptकैराना उपचुनाव Live: आरएलडी-सपा का आरोप जानबूझकर खराब मशीनें दी गर्इ दलित और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में,अब ठीक भी नहीं की जा रही | by polls live kairana evm machine defective rld candidate blamed bjp | Patrika News
मुजफ्फरनगर

कैराना उपचुनाव Live: आरएलडी-सपा का आरोप जानबूझकर खराब मशीनें दी गर्इ दलित और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में,अब ठीक भी नहीं की जा रही

मशीन खराब होने पर भड़के वोटर आैर किया ये काम

मुजफ्फरनगरMay 28, 2018 / 11:22 am

Nitin Sharma

kairana election

कैराना उपचुनाव Live: आरएलडी-सपा का आरोप जानबूझकर खराब मशीनें दी गर्इ दलित और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में,अब ठीक भी नहीं की जा रही

कैराना।गोरखपुर आैर फूलपुर के बाद सोमवार को कैराना आैर नूरपुर उपचुनाव में सुबह से वोटिंग शुरू हो गर्इ। वहीं कैराना लोकसभा उपचुनाव में वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही कर्इ जगहों की वोटिंग मशीन खराब हो गर्इ। जिससे वोटर के साथ ही गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन भी भड़क गर्इ। उन्होंने भाजपा पर वोटिंग मशीन बंद कराकर धांधली कराने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें

कैराना से सिर्फ 70 किलोमीटर दूर इस जगह पीएम मोदी करने पहुंचे थे जनसभा, विपक्ष इस बात से हो गया नाराज

इन जगहों की वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही बंद हुर्इ मशीन

आपकों बता दें कि कैराना में उपचुनाव शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही शामली भाग संख्या-17 कन्या जूनियर हाई स्कूल मोहल्ला गुजरतियांन, मदरसा इमदाद रशीदा के बूथ नंबर- 34, चौसाना क्षेत्र के खोडसमा ,कैराना उपचुनाव कस्बा बूथ नंबर 91, शामली भाग संख्या-49, भाग संख्या 52 वैश्य अग्रवाल धर्मशाला ठाकुर द्वारा के बराबर में बड़ा बाजार, शामली के थाना भवन के सोंटा गांव में बूथ नंबर- 274, चोकी चौसाना गांव खोडसमा में वार्ड नंबर 1 से 5 आैर झिंझाना की राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के बूथ नंबर- 58 की र्इवीएम मशीने खराब हो गर्इ। कुछ ही देर में एक दर्जन से भी अधिक जगहों पर र्इवीएम वोटिंग मशीन खराब होने से वोटर के साथ ही प्रत्याशी भी भड़क गये।

यह भी पढ़ें

सिपाही ने थाने की महिला कांस्टेबलों के सामने रखी एेसी मांग, जिसे जानकर मच गया हड़कंप

दलित आैर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की मशीनें हुर्इ बंद

वहीं मशीनें बंद होने पर कैराना लोकसभा उपचुनाव से गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने आरोप लगाया कि ज्यादातर र्इवीएम मशीनें दलित आैर मुस्लिम क्षेत्रों की खराब हुर्इ है। यह मशीने खराब नहीं बल्कि भाजपा की आेर से बंद करार्इ गर्इ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब साजिश के तहत किया गया है। हालांकि कुछ देर बाद ही इन सभी जगहों पर दूसरी र्इवीएम मशीनों को लगाकर वोटिंग दोबारा से शुरू करार्इ गर्इ।

Hindi News / Muzaffarnagar / कैराना उपचुनाव Live: आरएलडी-सपा का आरोप जानबूझकर खराब मशीनें दी गर्इ दलित और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में,अब ठीक भी नहीं की जा रही

ट्रेंडिंग वीडियो