कैराना से सिर्फ 70 किलोमीटर दूर इस जगह पीएम मोदी करने पहुंचे थे जनसभा, विपक्ष इस बात से हो गया नाराज
इन जगहों की वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही बंद हुर्इ मशीन
आपकों बता दें कि कैराना में उपचुनाव शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही शामली भाग संख्या-17 कन्या जूनियर हाई स्कूल मोहल्ला गुजरतियांन, मदरसा इमदाद रशीदा के बूथ नंबर- 34, चौसाना क्षेत्र के खोडसमा ,कैराना उपचुनाव कस्बा बूथ नंबर 91, शामली भाग संख्या-49, भाग संख्या 52 वैश्य अग्रवाल धर्मशाला ठाकुर द्वारा के बराबर में बड़ा बाजार, शामली के थाना भवन के सोंटा गांव में बूथ नंबर- 274, चोकी चौसाना गांव खोडसमा में वार्ड नंबर 1 से 5 आैर झिंझाना की राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के बूथ नंबर- 58 की र्इवीएम मशीने खराब हो गर्इ। कुछ ही देर में एक दर्जन से भी अधिक जगहों पर र्इवीएम वोटिंग मशीन खराब होने से वोटर के साथ ही प्रत्याशी भी भड़क गये।
सिपाही ने थाने की महिला कांस्टेबलों के सामने रखी एेसी मांग, जिसे जानकर मच गया हड़कंप
दलित आैर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की मशीनें हुर्इ बंद
वहीं मशीनें बंद होने पर कैराना लोकसभा उपचुनाव से गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने आरोप लगाया कि ज्यादातर र्इवीएम मशीनें दलित आैर मुस्लिम क्षेत्रों की खराब हुर्इ है। यह मशीने खराब नहीं बल्कि भाजपा की आेर से बंद करार्इ गर्इ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब साजिश के तहत किया गया है। हालांकि कुछ देर बाद ही इन सभी जगहों पर दूसरी र्इवीएम मशीनों को लगाकर वोटिंग दोबारा से शुरू करार्इ गर्इ।