scriptVIDEO: बीजेपी के इस विधायक के खिलाफ नाराज ब्राह्मण समाज ने खोल दिया मोर्चा | Brahmin samaj protests against BJP MLA Vikram Saini | Patrika News
मुजफ्फरनगर

VIDEO: बीजेपी के इस विधायक के खिलाफ नाराज ब्राह्मण समाज ने खोल दिया मोर्चा

Highlights

बीजेपी विधायक ने जवाहर लाल नेहरू पर की थी टिप्पणी
प्रथम प्रधानमंत्री पर अशोभनिय बयान देने नाराज
ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रदर्शन की कर्रवाई की मांग

मुजफ्फरनगरOct 01, 2019 / 02:11 pm

Ashutosh Pathak

screenshot_from_2019-10-01_13-58-16.jpeg
मुजफ्फरनगर। बीजेपी ( BJP ) के विधायक ने ऐसा बयान दिया की ब्राह्मण समाज ( Brahmin Samaj ) ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ( Pt jawahar Laal Nehru) को लेकर भाजपा विधायक ( BJP Mla ) विक्रम सिह सैनी ( Vikram Saini ) ने टिप्पणी की। जिससे नाराज ब्राहमण समाज के नेताओं ने सोमवार को गैर भाजपाई राजनीतिक दलों के लोगों को साथ लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
धरने प्रदर्शन में शामिल लोगों ने देश के महापुरूषों को लेकर किए जाने वाली बयानबाजी को ओछी मानसिकता का परिचय बताते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू हों या फिर चौ. चरण सिंह व अटल बिहारी वाजपेयी जैसी तमाम शख्शियत हों सभी ने देश के निर्माण में अपना योगदान दिया है। ऐसे में भाजपा विधायक द्वारा नेहरू जी के प्रति अपमान जनक शब्दों का प्रयोग बेहद गंभीर बात है। उन्होंने भाजपा से ऐसे विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

Hindi News / Muzaffarnagar / VIDEO: बीजेपी के इस विधायक के खिलाफ नाराज ब्राह्मण समाज ने खोल दिया मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो