दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद भी इस ईद में नमाज के दौरान उस समय लोग आश्चर्यचकित हो गए जब कुछ नमाजी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर आए, यही नहीं कुछ बच्चों के हाथ में नमाजियों के बीच भाजपा का झंडा लहराता हुआ दिखाई दिया। इसे देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए। हालाकि झंडा एक बच्चे द्वारा लहराया जा रहा था इसलिए किसी भी तरह का राजनीतिकरण नहीं हुआ।
वैसे इस बार कोई भी भाजपा नेता या जनप्रतिनिधि ईदगाह पर ईद की मुबारकबाद देने नहीं पहुंचा। जबकि शहर सीट से भाजपा के विधायक कपिलदेव अग्रवाल और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सांसद भी भाजपा के ही संजीव बालियान हैं। जो केंद्र की सरकार में केंद्रीय पशु पालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री है।
हालाकि ईद की नमाज के दौरान शामली रोड़ स्थित ईदगाह पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अलावा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और नगर पालिका के कर्मचारी ही मुख्य रूप से मौजूद रहे।