दलित नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों ऐसे हुई थी मौत
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां गांव जट नगला के मार्ग स्थित ईट के भट्टे पर काम करने वाली नाबालिग दलित लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह जलने के कारण मौत हो गई थी। युवती की लाश जली हुई हालत में एक कमरे में पड़ी मिली थी। इसमें शुरुआती तौर पर हो मामले को आत्महत्या करार दिया जा रहा था। मगर बाद में भीम आर्मी के दबाव के चलते पुलिस ने मामले में हत्या की धाराआें में मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें ईट भट्टा मालिक सहित कई लोगों के आराेपी बनाया गया।
ऑफिस से घर लौट रहा डिस्ट्रीब्यूटर 8 लाख रुपये के साथ लापता, परिजनों ने जताया अपहरण का शक
मामले में गिरफ्तारी न होने पर दी चेतावनी
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई ना होने पर नाराजगी दिखाते हुए गुरुवार को दलित युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए जिला कचहरी में प्रदर्शन अाैर धरना दिया। इसके साथ ही मृतक युवती को न्याय दिलाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न की गई, तो दो अप्रैल की तरह उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।