scriptएआरटीओ ने पहले काटा चालान फिर खुद ही जेब से भरी चालान की राशि, जानिये क्यों- | Bhartiya Kisan Union protest in Shamli | Patrika News
मुजफ्फरनगर

एआरटीओ ने पहले काटा चालान फिर खुद ही जेब से भरी चालान की राशि, जानिये क्यों-

भारतीय किसान यूनियन ने एआरटीओ शामली के कार्यालय पर जमकर किया हंगामा

मुजफ्फरनगरApr 18, 2018 / 12:13 pm

lokesh verma

shamli
शामली. भारतीय किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता की ट्रैक्टर—ट्राली का चालान काटने से नाराज किसानों ने एआरटीओ कार्यालय पर जमकर हंगाया और प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत इतने गुस्सा गए कि उन्होंने एसडीएम की गाड़ी के पेपर ही चेक कर डाले। इधर एआरटीओ टिकैत से हंगामा न करने की अपील करते रहे, लेकिन उनका प्रदर्शन जारी रहा। जब एआरटीओ ने ट्रैक्टर—ट्राली पर हुए जुर्माने को खुद ही वहन करने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें

गर्मी की छुट्टियों से पहले रेलवे का बड़ा तोहफा, अब इस तरह हर किसी को मिलेगा रिजर्वेशन टिकट

आपको बता दें कि सोमवार को एआरटीओ शामली ने गन्ने से लदी किसान की एक ट्रैक्टर—ट्रॉली का चालान कर दिया था, जिससे नाराज भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज एआरटीओ ऑफिस पर पहुंच गए और जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया। गुस्साए भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मौके पर पहुंचे एसडीएम शामली की ही गाड़ी के पेपर चेक कर दिए और जब गाड़ी के पेपर मौके पर नहीं पाए गए तो एआरटीओ से गाड़ी का चालान काटने की मांग की।
यह भी पढ़ें

मुस्कान! मैं समर गार्डन से बोल रहा हूं, तीन लाख रुपये तैयार रखना और फिर कर दिया ये गंदा

काम

भाकियू कार्यकर्ताओं का हंगामा लगातार बढ़ता रहा और घंटों तक कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ ऑफिस पर हंगामा जारी रखा। इसी बीच गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ऑफिस के सामने सड़क पर जाम भी लगा दिया। किसी तरह मौके पर पहुंचे सीओ व एसडीएम ने जाम को खुलवाया, लेकिन इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ था। कार्यकर्ता लगातार गन्ने से लदी ट्रॉली का चालान काटने का विरोध कर रहे थे। एआरटीओ शामली भी टिकैत से मिन्नतें करते हुए नजर आए, घंटों की मशक्कत के बाद एआरटीओ ने ट्राली के चालान के रुपयों को खुद से वहन किया तो तब जाकर टिकैत व कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।

Hindi News / Muzaffarnagar / एआरटीओ ने पहले काटा चालान फिर खुद ही जेब से भरी चालान की राशि, जानिये क्यों-

ट्रेंडिंग वीडियो