आपको बता दें कि सोमवार को एआरटीओ शामली ने गन्ने से लदी किसान की एक ट्रैक्टर—ट्रॉली का चालान कर दिया था, जिससे नाराज भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज एआरटीओ ऑफिस पर पहुंच गए और जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया। गुस्साए भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मौके पर पहुंचे एसडीएम शामली की ही गाड़ी के पेपर चेक कर दिए और जब गाड़ी के पेपर मौके पर नहीं पाए गए तो एआरटीओ से गाड़ी का चालान काटने की मांग की।
काम भाकियू कार्यकर्ताओं का हंगामा लगातार बढ़ता रहा और घंटों तक कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ ऑफिस पर हंगामा जारी रखा। इसी बीच गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ऑफिस के सामने सड़क पर जाम भी लगा दिया। किसी तरह मौके पर पहुंचे सीओ व एसडीएम ने जाम को खुलवाया, लेकिन इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ था। कार्यकर्ता लगातार गन्ने से लदी ट्रॉली का चालान काटने का विरोध कर रहे थे। एआरटीओ शामली भी टिकैत से मिन्नतें करते हुए नजर आए, घंटों की मशक्कत के बाद एआरटीओ ने ट्राली के चालान के रुपयों को खुद से वहन किया तो तब जाकर टिकैत व कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।