उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 64 आईएएस और 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसके तहत यूपी के कुल 22 जिलों में प्रशासनिक तबादले किए गए हैं। पश्चिमी यूपी के रामपुर, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, बागपत और मुजफ्फरनगर शामिल है।
ये बने नए जिलाधिकारी प्रदेश के जिन जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया उनमें अब सुजीत कुमार को बिजनौर का डीएम बनाया गया है। जबकि उमेश मिश्रा अमरोहा, अजय शंकर पांडेय को मुजफ्फरनगर जिले का डीएम नियुक्त किया गया है।पवन कुमार डीएम बागपत, अभय बुलंदशहर के डीएम, आन्जनेय कुमार सिंह को रामपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
आईपीएस अफसरों की फेरबदल इसके अलावा आईपीएस अफसरों की फेरबदल की गई है जिनमें अविनाश पांडे एएसपी ग्रामीण मेरठ, नीरज जादौन एएसपी ग्रामीण गाजियाबाद, सतपाल एएसपी सिटी मुजफ्फरनगर किया गया है। एएसपी के भी तबादले
यूपी में एएसपी के भी तबादले किए जिनमें वेस्ट यूपी में अखिलेश नारायण सिंह एसपी सिटी मेरठ, रमेश प्रसाद गुप्ता स्टाफ अफसर एडीजी मेरठ, रणविजय सिंह एएसपी हापुड़, इसी कड़ी में केशवचंद्र गोस्वामी उप सेनानायक गाजियाबाद, राजेश श्रीवास्तव एएसपी शामली, देवेंद्र भूषण एसपी सिटी सहारनपुर। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले किए गए ये फेरबदल बेहद अहम माने जा रहे हैं।