दिल्ली के बाद नोएडा में नाईट कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। फिर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मेरठ में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। मेरठ के साथ-साथ सहारनपुर में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई और अब मुरादाबाद ( Moradabad ) के साथ आगरा और मुज़फ्फरनगर में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इस तरह नवरात्र से पहले वेस्ट के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लग गया है। अलग-अलग जिलों में कोरोना की जो रिपोर्ट आ रही हैं उनके मुताबिक अब कोरना वायरस तेजी से फैल रहा है। लोगों काे अधिक से अधिक घर पर रहने और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। रात में लोगों के निकलने पर सख्ती की जा रही है। ऐसे में अगर लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं तो उन पर पुलिस जुर्माना कर रही है।