मुजफ्फरनगर. एल-3 कोविड-19 हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के छह रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। 106 सैंपल की रिपोर्ट में कुल 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें एक मरीज बुढ़ाना का रहने वाला है, जो बाहर से आया था और हाल ही में वह थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव किनौनी में रह रहा है। जबकि दूसरा मरीज भी थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव आदमपुर का है। इस परिवार में पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुका है और उसी के संपर्क में आने से यह व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव हुआ है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: तेजी से बढ़ रही Corona संक्रमित मरीजों की संख्या, 25 नए केस आए सामने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने वीडियो के जरिये सफाई दी है कि ये डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे। मगर, पिछले 10 दिनों से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ गतिविधियों के चलते कई दिनों तक डॉक्टर हड़ताल पर भी रहे। जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि कुल 106 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक किनौनी का है और एक आदमपुर का है। जबकि 6 डॉक्टर हैं।
Hindi News / Muzaffarnagar / Muzaffarnagar: आधा दर्जन रेजिडेंट डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप