scriptएनकाउंटर के डर से तीन बदमाशों ने किया सरेंडर | 3 crooks did surrender due to fear of encounter at charthawal thana | Patrika News
मुजफ्फरनगर

एनकाउंटर के डर से तीन बदमाशों ने किया सरेंडर

पुलिस के सामने कसम खाते हुए बोले- अब ईमानदारी से पैसा कमाकर करेंगे परिवार का पालन-पोषण

मुजफ्फरनगरFeb 19, 2018 / 12:35 pm

lokesh verma

Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर. यूपी पुलिस के मिशन एनकाउंटर से अपराधियों के होसले पस्त हो गए हैं। एक के बाद एक लगातार हो रहे एनकाउंटर से बदमाश पुलिस से खौफ खाने लगे हैं। इसका दूसरा उदहारण भी मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल में उस समय देखने को मिला जब थाना क्षेत्र के तीन कुख्यात बदमाशों ने थाना चरथावल में पहुंचकर अपराध से तौबा करने की कसम खाते हुए सरेंडर कर दिया। इन तीनों बदमाशों के नाम नसीम, मुबारिक और अहसान हैं, जो थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी रह चुके हैं। साथ ही साथ लूट चोरी और गोकशी के मामले में कई कई बार जेल भी जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें
एक मां अपनी बेटी का शव लिए दर-दर भटक रही, पंचायत के डर से कब्रिस्तान में नहीं मिल रही जगह, देखें वीडियो-

दरअसल मुजफ्फरनगर में लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच हो रही मुठभेड़ की घटनाओं से अपराधी खौफजदा हैं। इसके चलते रविवार को नामचीन अपराधी रहे नसीम, मुबारिक और अहसान चरथावल थाने पहुंच गए। जहां तीनों ने अपराध से तौबा करते हुए पुलिस को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में अपराध को मुक्त करने में तीनों पुलिस के सहयोगी भी बनेंगे। साथ ही साथ ईमानदारी से पैसा कमाकर अपने घर परिवार का पालन पोषण भी करेंगे।
यह भी पढ़ें
मुंबई से महिला वकील को पार्टी के बहाने बुलाया और फिर सात दिन तक किया ये गंदा
काम

गौरतलब है कि तीनों थाने के हिस्ट्रीशीटर रह चुके हैं और लूट, चोरी सहित गोकशी के मामलों में जेल जा चुके हैं। फिलहाल इन तीनों के खिलाफ थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं था, मगर पुलिस की रडार पर तीनों जरूर थे, जिसको देखते हुए तीनों ने थाने आकर अपना स्पष्टीकरण दिया और बताया कि अब भविष्य में भी कोई अपराधिक वारदातों में शामिल नहीं रहेंगे। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गांव के जिम्मेदार लोगों के सुपुर्द कर दिया।

Hindi News / Muzaffarnagar / एनकाउंटर के डर से तीन बदमाशों ने किया सरेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो