थाने पर लगा भाजपा नेताओं का जमावड़ा इसके बाद थाने में हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलते ही भाजपा नेताओं का थाने में जमावड़ा लगना शुरू हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पहले सीओ खतौली थाने में पहुंचे। इसी बीच विधायक संगीत सोम के दूसरे भाई सागर सोम भी खतौली कोतवाली पहुंच गए। वहां उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि अब थानों में आम जनमानस का आना भी मुश्किल हो गया है। थानों में अब दलालों का बोलबाला है।
संगीत सोम से मिलने पहुंचे एसएसपी मामला बढ़ता देख एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी आनन-फानन में खतौली कोतवाली पहुंच गए। वहां का माहाैल देख और कुछ देर कोतवाली में रुककर एयएयपर सुधीर कुमार सिंह को विधायक संगीत सोम से मिलने सरधना जाना पड़ा। वहीं घटना के बारे में अधिकारियों से बता करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
विधायक के भाई ने कहा- दलाली का बना रखा है अड्डा उधर, विधायक संगीत सोम के भाई सागर सोम का कहना है कि खतौली में छोटे भाई गौरव के पड़ोस में किसी का झगड़ा हुआ था। उसके फाेन आने पर गौरव थाने आया था। यहां थाने में उसके साथ हाथापाई की गई। इन लोगों ने इसे दलाली का अड्डा बना रख है। यह विधायक की भाई का मामला नहीं है। अगर कोई और होता तो उसे भी आना पड़ता। जब उनसे पूछा गया कि विधायक के भाई के साथ जब ऐसा हुआ तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा। इस पर उन्होंने कहा कि यहां आम आदमी कहां आता होगा। यहां तो दलाल अाते होंगे।