script14 जुलाई से Bharat Bond ETF में फिर से निवेश करने का है मौका, बस करना होगा यह काम | There is a chance to invest in India bond ETF from July 14 | Patrika News
म्यूचुअल फंड

14 जुलाई से Bharat Bond ETF में फिर से निवेश करने का है मौका, बस करना होगा यह काम

Bharat Bond ETF की दूसरी किस्त 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी
Bharat Bond ETF देश का पहला Corporate Bond Exchange Traded Fund

Jun 30, 2020 / 07:12 pm

Saurabh Sharma

Bharat Bon ETF

There is a chance to invest in India bond ETF from July 14

नई दिल्ली। सरकारी बांड में एक बार फिर से कमाई करने का मौका मिलने जा रहा है। भारत बांड ईटीएफ ( Bharat Bond ETF ) की दूसरी सेकंड इंस्टॉलमेंट 14 जुलाई से शुरू होने जा रही है। लोगों को सब्सक्रिप्शन का मौका मिलेगा। सरकार इस बांड के जरिए करीब 14,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना बना रही है। अपको बता दें कि यह देश का पहला कॉरपोरेट बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है। जानकारी के अनुसार इंवेस्टर्स इस फंड में न्यूनतम यूनिट 1,000 रुपए की है।

जल्द मिलेगा Microsoft में काम करने मौका, Noida में बनने जा रहा 4000 की Capacity का Campus

ईटीएफ से जुड़ी जानकारी
– भारत बांड ईटीएफ के लिए सब्‍स्क्रिप्‍शन 17 जुलाई को बंद हो जाएगा।
– पहले दिसंबर 2019 में भारत बांड ईटीएफ की सफल शुरुआती सीरिज आई थी।
– सरकार ने इसके जरिए 12,400 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।
– सरकार जुलाई में दो नई सीरिज के साथ भारत बांड ईटीएफ की दूसरी किस्त लाएगी।
– इस दूसरी किस्त जरिए सरकार 14,000 करोड़ रुपए जुटाने के मूड में है।

PayTm, Zomato, Big Basket भी होंगे बैन, जानें क्यों उठ रही है Demand?

इस साल मैच्योर होंगी सीरीज
– दोनों नई सीरीज अप्रैल 2025 और अप्रैल 2031 में मैच्‍योर होंगी।
– भारत बांड ईटीएफ कार्यक्रम सरकार की पहल है।
– एडलवाइस एएमसी को उत्पाद का डिजाइन तैयार करने और उसके मैनेज्मेंट की जिम्मेदारी है।
– ईटीएफ सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के एएए रेटिंग वाले बांड में निवेश करेगा।

Hindi News / Business / Mutual Funds / 14 जुलाई से Bharat Bond ETF में फिर से निवेश करने का है मौका, बस करना होगा यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो