यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार पर जारी रहेगा कोरोना का कहर, बना रहेगा अनिश्चतता का माहौल
30 दिनों का बढ़ाया समय
इरडा से मिली जानकारी के अनुसार जिन जीवन बीमा पॉलिसीधारकों के रिन्युअल की तारीख तारीख मार्च और अप्रैल में पड़ रही है उन्हें प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया गया है। इरडा की ओर से जारी निर्देश के अनुसार पॉलिसी होल्डर्स को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया है।
यह भी पढ़ेंः- War Against Corona में उतरे आरके दमानी, 155 करोड़ रुपए का किया सहयोग
यह भी दे सकती है विकल्प
नियामक की ओर से जारी बयान के अनुसार जहां यूनिट से जुड़ी पालिसियां 31 मई, 2020 तक परिपक्व हो रही हैं और कोष मूल्य का भुगतान एकमुश्त करने की जरूरत है, बीमा कंपनियां संबद्ध प्रावधानों के तहत निपटान विकल्प की पेशकश कर सकती हैं। इरडा सर्कुलर के अनुसार यह एकबारगी विकल्प दिया जा सकता है, बेशक किसी विशेष उत्पाद में इसको देने का विकल्प न हो।
यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown के बीच अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी लिस्ट
इन संगठनों ने थी डिमांड
इरडा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों और थर्ड पार्टी मोटर बीमा के रिन्युअज प्रीमियम का भुगतान करने के पहले ही अतिरिक्त समय दे चुका है। जीवन बीमा कंपनियों और जीवन बीमा परिषद ने नियामक से प्रीमियम भुगतान के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी। बीमा कंपनियों और परिषद ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि तीन सप्ताह की रष्ट्रव्यापी बंदी सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह के मद्देनजर पॉलिसीधारकों को प्रीमियम के भुगतान में दिक्कत आ रही है।