म्यूचुअल फंड

फेरस मेटल कंपनियों में निवेश का मौका, 12 अगस्त तक कर सकेंगे निवेश

निफ्टी मेटल इंडेक्स का डिजाइन मेटल सेक्टर की परफॉर्मेंस और व्यवहार का प्रदर्शन करने के लिए किया गया है।

जयपुरAug 02, 2024 / 09:18 pm

Narendra Singh Solanki

निफ्टी मेटल इंडेक्स का डिजाइन मेटल सेक्टर की परफॉर्मेंस और व्यवहार का प्रदर्शन करने के लिए किया गया है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में अधिकतम 15 स्टॉक्स हैं, जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हैं। ये कंपनियां निफ्टी 500 से अपने बाजार मूल्य के आधार पर चुनी जाती हैं, ताकि इस सेक्टर का विस्तृत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके। इंडेक्स की संरचना इस प्रकार की गई है ताकि किसी भी एक कंपनी का वेटेज 33 प्रतिशत से ज्यादा न हो और सर्वोच्च तीन कंपनियां संचयी रूप से इंडेक्स के 62 प्रतिशत से ज्यादा न हो पाएं। आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचल फंड ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल निफ्टी मेटल ईटीएफ लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य निफ्टी मेटल इंडेक्स द्वारा दिए जाने वाले रिटर्न के अनुरूप खर्चों से पहले रिटर्न प्रदान करना है, जो ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन होगा। निफ्टी मेटल इंडेक्स में फेरस और नॉन-फेरस मेटल्स सहित मेटल सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

स्टॉक और म्यूचुअल फंड में समझदारी से करें निवेश

दीर्घकालिक निवेश का आकर्षक अवसर

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल निफ्टी मेटल ईटीएफ निवेशकों को उन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक में निवेश का अवसर प्रदान करने के लिए बनाया गया है, जो औद्योगिक वृद्धि की नींव हैं। मेटल सेक्टर जिसमें स्टील, एलुमीनियम और कॉपर शामिल हैं, इन्फ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्यतः भारत जैसी तेजी से विकसित होती हुई अर्थव्यवस्था में बढ़ती मांग और उपभोग के साथ यह सेक्टर दीर्घकालिक निवेश का बहुत आकर्षक अवसर प्रदान कर रहा है। आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एएमसी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेट्जी के प्रिंसिपल चिंतन हरिया ने कहा कि हमारे मेटल ईटीएफ का उद्देश्य निवेशकों को कम ब्याज दरों के बीच विश्व में महंगाई बढ़ने के अनुमान के साथ मेटल्स में आए उछाल का लाभ लेने में समर्थ बनाना है।
यह भी पढ़ें

आसान व सस्ते कर्ज के लिए चाहिए अच्छा क्रेडिट स्कोर

निफ्टी मेटल ईटीएफ में निवेश क्यों करें?

निफ्टी मेटल टीआरआई ने पिछले दशक में अच्छा रिटर्न प्रदान करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए पांच बार निफ्टी 500 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी मेटल ईटीएफ में निवेश से निम्न लाभ मिलते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Mutual Funds / फेरस मेटल कंपनियों में निवेश का मौका, 12 अगस्त तक कर सकेंगे निवेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.