यह भी पढ़ेंः- Coronavirus ने लगाया Share Market की बढ़त पर ब्रेक, सेंसेक्स में 1375 अंकों की गिरावट, निफ्टी 379 अंक डूबा
न्यू इंडिया एश्योरेंस का नाम आया सामने
पब्लिक सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक न्यू इंडिया एश्योरेंस का नाम सामने आया है, जो कोरोना वॉरियर्स का 50 लाख रुपए का बीमा कवर देगी। जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। मौजूदा समय में स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन-रात काम कर रहे हैं।
निर्मला सीतारमण ऑफिस की ओर से किया गया ट्वीट
इस बारे में निर्मला सीतारमण ऑफिस की ओर से ट्वीट भी किया गया है। ट्वीट में लिखा है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को हेल्थ वर्कर्स के लिए 50 लाख रुपए के बीमा की घोषणा की थी, के लिये जो घोषणा की थी, जिसके तहत न्यू इंडिया एश्योरेंस को देश के 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस देने के बारे दिशानिर्देश जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः- War Against Corona: सरकारी और प्राइवेट कंपनियां आई एक साथ, बना रही हैं Ventilators और Mask
1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का हुआ था ऐलान
यह बीमा वित्त मंत्री द्वारा पिछले गुरुवार को घोषित किए गए 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ही हिस्सा होगा। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, साफ-सफाई से जुड़े कर्मचारी समेत कुछ अन्य बीमा कवर के दायरे में आएंगे।सीतारमण ने कहा कि बीमा कवर तीन महीने के लिए होगा। इस पूरे पैकेज में सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस ही नहीं बल्कि बल्कि गरीबों को अनाज, दिव्यांगों, बुजुर्गों को पेंशन, जनधन खाताधारक महिलाओं, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर आदि देने का भी ऐलान किया गया था।