scriptLIC का Policy Holders के लिए Alert, 30 June तक पूरा कर लें यह काम | LIC alerts for policy holders, complete this work by June 30 | Patrika News
म्यूचुअल फंड

LIC का Policy Holders के लिए Alert, 30 June तक पूरा कर लें यह काम

LIC ने Maturity Claim और Survival Claim के नियमों में दी ढील
Policy Holders ईमेल के जरिए भेज सकते हैं LIC को Claim Document

Jun 16, 2020 / 12:17 pm

Saurabh Sharma

LIC Alert

LIC alerts for policy holders, complete this work by June 30

नई दिल्ली। भले ही सरकार ने फेज वाइज लॉकडाउन खत्म करने की बात कही हो, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing Rules ) के नियम को फॉलो करना अभी भी जरूरी है। लोगों को बाहर निकलने से पहले अभी एहतियात बरतना जरूरी है। वहीं यह ध्यान देने की जरुरत है कि जरूरी कामों को भी निपटाया जाए। इसी सिलसिले में एलआईसी ( LIC Alert ) की ओर से अपने लाखों को ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। एलआईसी ने मैच्योरिटी क्लेम सेटलमेंट ( LIC Maturity Claim Settlement ) के नियमों में ढील देते हुए कहा है कि कोई भी पॉलिसी होल्डर ( Policy Holders ) ईमेल के माध्यम से क्लेम डॉक्युमेंट ( Claim Documents ) भेज सकता है। एलआईसी ने कहा कि पॉलिसीहोल्डर्स 30 जून तक केवाईसी ( KYC ) समेत सभी डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी को सर्विसिंग ब्रांच ( Servicing Branch ) में भेज सकते हैं वो अपने मैच्योरिटी या सर्वाइवल क्लेम ( Maturity or Survival Claim ) प्राप्त कर सकते हैं।

Railway ने बताया, श्रमिकों से कितना वसूला Fare, कितनी हुई कमाई

यह है पूरा प्रोसेस
– आप अपने डॉक्युमेंट को claims.bo@licindia.com पर भेजना होगा। जिसमें ब्रांच कोड की जगह सर्विसिंग ब्रांच कोड फिल करना होगा।
– एक मेल आप अधिकतम 5 रूक्च का डॉक्युमेंट ही भेज सकते हैं। इससे ज्यादा के लिए आप एक से ज्यादा मेल भेजने होंगे।
– स्कैन की हुई कॉपी जेपीईजी या फिर पीडीएफ फॉर्मेट में होना जरूरी है ताकि आसानी से पढ़ा जा सके।
– इस मेल आईडी का इस्तेमाल आप केवल क्लेम संबंधी जरूरतों के लिए ही कर सकेंगे।

बढ़ते Corona से और गिरती Economy को बचाएगा Anti-Covid Health Plus Mat

किन डॉक्युमेंट्स की जरुरत होगी
– पॉलिसी बॉन्ड के पहले और आखिरी पन्ने की जरुरत होगी।
– डिस्चार्ज फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद स्कैन करना होगा।
– नॉन-असाइनमेंट संबंधित फॉर्म नंबर 3510 डिक्लेयरेशन देना होगा।
– अगर एनईएफटी नहीं है तो आपको एनईएफटी मैंडेट और कैंसिल चेक की एक कॉपी जमा करनी होगी।
– केवाईसी डॉक्युमेंट में आईडी प्रुफ, पता और पैन कार्ड देना होगा।
– पॉलिसीहोल्डर को मेल में अपने मोबाइल नंबर का भी जिक्र करना होगा।

Hindi News / Business / Mutual Funds / LIC का Policy Holders के लिए Alert, 30 June तक पूरा कर लें यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो