Railway ने बताया, श्रमिकों से कितना वसूला Fare, कितनी हुई कमाई
यह है पूरा प्रोसेस
– आप अपने डॉक्युमेंट को claims.bo@licindia.com पर भेजना होगा। जिसमें ब्रांच कोड की जगह सर्विसिंग ब्रांच कोड फिल करना होगा।
– एक मेल आप अधिकतम 5 रूक्च का डॉक्युमेंट ही भेज सकते हैं। इससे ज्यादा के लिए आप एक से ज्यादा मेल भेजने होंगे।
– स्कैन की हुई कॉपी जेपीईजी या फिर पीडीएफ फॉर्मेट में होना जरूरी है ताकि आसानी से पढ़ा जा सके।
– इस मेल आईडी का इस्तेमाल आप केवल क्लेम संबंधी जरूरतों के लिए ही कर सकेंगे।
बढ़ते Corona से और गिरती Economy को बचाएगा Anti-Covid Health Plus Mat
किन डॉक्युमेंट्स की जरुरत होगी
– पॉलिसी बॉन्ड के पहले और आखिरी पन्ने की जरुरत होगी।
– डिस्चार्ज फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद स्कैन करना होगा।
– नॉन-असाइनमेंट संबंधित फॉर्म नंबर 3510 डिक्लेयरेशन देना होगा।
– अगर एनईएफटी नहीं है तो आपको एनईएफटी मैंडेट और कैंसिल चेक की एक कॉपी जमा करनी होगी।
– केवाईसी डॉक्युमेंट में आईडी प्रुफ, पता और पैन कार्ड देना होगा।
– पॉलिसीहोल्डर को मेल में अपने मोबाइल नंबर का भी जिक्र करना होगा।