यह भी पढ़ेंः- Consumer Protection Act-2019: मिलावटी, खतरनाक उत्पाद बनाने व बेचने पर होगी कार्रवाई, सोमवार से लागू होंगे नए नियम
ऑनलाइन चेक करें पैन आधार लिंकिंग स्टेटस
– पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं।
– क्विक लिंक्स पर लिंक आधार का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है।
– अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
– आपको सामने की स्क्रीन पर सबसे ऊपर एक हाइपरलिंक दिखेगा, जिसपर क्लिक करें।
– नया पेज खुलेगा और आपसे पैन और आधार नंबर मांगा जाएगा।
– नंबर डालने के बाद आपको स्टेटस दिख जाएगा कि यह लिंक है या नहीं।
यह भी पढ़ेंः- 2426 कर्जदारों ने जानबूझकर किया Loan Default, Gitanjali, Kingfisher Airlines, Ruchi Soya लिस्ट में नाम
ना होने पर ऑनलाइन करें पैन-आधार लिंक
– इनकम टैक्स डिपार्टमें की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
– क्विक लिंक्स पर लिंक आधार का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है।
– अब आपके कंप्यूटर पर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
– यहां आपसे पैन और आधार की जानकारी मांगी जाएगी।
– पूरा प्रोसेस करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
– आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- 20 दिन में कितना महंगा हुआ Diesel, Petrol Price में देखने को कितनी तेजी, जानिए यहां
एसएमएस से भी हो जाएगा पैन आधार लिंक
– अगर आपका पैन और आधार नहीं लिंक है तो रजिस्टर्ड मोबाइल से मैसेज के जरिए भी यह काम कर सकते हैं।
– अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें UIDPAN।
– उसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें।
– फिर 10 अंकों का पैन नंबर टाइप करें।
– उसके बाद 567678 या 56161 पर मैसेज को सेंड कर दें।
– मैसेज टाइप करने के दौरान स्पेस का इस्तेमाल नहीं होगा।
– एक साथ में लिखना है UIDPAN बिना स्पेस के साथ आधार नंबर बिना स्पेस के साथ पैन नंबर।
तब नहीं होगा आपका पैन और आधार लिंक
– अगर आपके पैन और आधार पर नाम समेत अन्य जानकारियों में अंतर होगा तो पैन-आधार लिंक नहीं होगा।
– ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि पैन और आधार में नाम के अक्षर सही हों।
– अगर पैन में कुछ गड़बड़ है तो उसे आप NSDL की वेबसाइट पर जाकर ठीक कर सकते हैं।
– अगर आधार की जानकारी में गड़बड़ है तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ठीक कर सकते हैं।
– यह प्रक्रिय ऑनलाइन है और ओटीपी के माध्यम से सबकुछ आसानी से हो जाता है।
– इसलिए पहले पैन और आधार की जानकारी को ठीक से जांच ले फिर लिंक करने के लिए बैठें।