यहां करें निवेश
500 रुपए को 10 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए आपको इक्विटी म्युचुअल फंड एसआईपी (SIP) में निवेश शुरू करना होगा। अगर आप हर माह 15,000 रुपए इक्विटी म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश करते हैं और आपके निवेश पर सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो अगले 30 साल में आपका कुल फंड 10.50 करोड़ रुपए हो जाएगा।
पिछले दस सालों से मिलता आ रहा है रिटर्न
पिछले 12 माह में इक्विटी फंडों ने 30 से 50 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। हालांकि ऐसा हमेशा होना संभव नहीं है। क्रिसिल-एएमएफआई के डाटा के मुताबिक इक्विटी फंडों ने पिछले 10 साल में 10.45 फीसदी, पिछले 5 साल में 16.58 फीसदी और पिछले एक साल में 15.31 फीसदी रिटर्न दिया है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।