scriptप्रगतिशील कर्मी महासंघ का वादा निभाओ रैली महासम्मेलन राजनांदगांव में 30 को | Progressive Personnel Federation promises Nibhao Rally Mahasamamelan R | Patrika News
मुंगेली

प्रगतिशील कर्मी महासंघ का वादा निभाओ रैली महासम्मेलन राजनांदगांव में 30 को

चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

मुंगेलीSep 28, 2018 / 11:23 am

Amil Shrivas

mungeli

प्रगतिशील कर्मी महासंघ का वादा निभाओ रैली महासम्मेलन राजनांदगांव में 30 को

मुंगेली. छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ द्वारा 30 सितम्बर को राजनांदगांव में कर्मचारियों का महासम्मेलन कर वादा निभाओ रैली का आयोजन किया गया है।
संघ के जिलाध्यक्ष श्रीकांत लास्कर एवं उपाध्यक्ष ताकेश्वर साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ मुंगेली के अनियमित कर्मचारियों द्वारा विकास यात्रा लोरमी में पहुंचे मुख्यमंत्री को 94 पेज का ज्ञापन सौंपा है। 04 सूत्रीय मांगो पर सार्थक निर्णय नहीं लिए जाने के कारण वादा निभाओ रैली 30 सितंबर राजनांदगांव में अनियमित अधिकारी/कर्मचारियों के साथ इस बार उनका पूरा परिवार मांगो को लेकर पहुंचेगा। राजनांदगांव में अब सवा लाख नहीं अपितु नौ लाख की संख्या में महासभा कर प्रदर्शन करेंगे। विगत दिनों नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांगों के लेकर 23 दिवसीय अनिश्चित कालीन हड़ताल कर शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया। उक्त दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा हमारी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। साथ ही पूर्व सांसद एवं महापौर राजनांदगांव मधुसूदन यादव द्वारा विशेष चर्चा कर मध्यस्थता कराई गई। सामान्य प्रशासन द्वारा हड़ताल अवधि को शून्य घोषित करने के लिए 29 अगस्त को उप सचिव द्वारा पत्राचार भी किया गया है लेकिन आज भी राज्य के कई जिलों में उस पर अमल नहीं किया जा रहा है। हड़ताल के दौरान सेवा से पृथक और वेतन का भुगतान लंबित होने के साथ-साथ 4 सूत्रीय मांगों पर निर्णय नहीं आने के कारण शासन के प्रति नाराजगी एवं रोष व्याप्त है। संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, प्लेसमेंट ऐसे अनियमित अधिकारीध्कर्मचारी कार्यकरत है जो विगत 23 वर्षो से अधिक अपने सेवाएं दे रहे हैं और जिनकी उम्र 40 साल पार कर गई है। महासम्मेलन/रैली में मुंगेली जिला से महिला जिलाध्यक्ष आकांक्षा शर्मा, उपाध्यक्ष महिला वर्षा नाग, कोषाध्यक्ष मनीष तम्बोली, सह कोषाध्यक्ष नीलम मानिकपुरी, सचिव धीरज रात्रे, पिंकी राजपूत, सह-सचिव विक्रम चौधरी, संरक्षक उत्कर्ष तिवारी, सह संरक्षक राकेश दुबे, मीडिया प्रभारी अनिल यादव, सह-मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा, सोमेश जायसवाल, मनीष गुप्ता, आशोक यादव, अयोध्या साहू, शिखा बर्मन, लक्ष्मी चौधरी, प्रिया यादव, प्रकाश साहू आदि शामिल होंगे।
नितिन चंद्राकर, सूर्यकांत उपाध्याय, श्रीमती ममता ठाकुर विपणन, सुश्री नीतू दिवाकर, श्रीमती अंजली यादव, अजय सिंह क्षत्रीय, मनीष डड़सेना, हीरा सिंह बिसेन, गोविन्द साहू, दीपक पटेल, शरद साहू, शैलेन्द्र सिंह बिसेन, अवि साहू, दिनेश कुमार बघेल, श्रीमती अंजूबाला शुक्ला, सुश्री नीशू मसीह, कु. रश्मि कुर्रे, अमिताब तिवारी, गेंदलाल कश्यप, राजेश्वर मनहर, डी.सी. डाहिरे, टी.आर. साहू, प्रवीण चतुवेर्दी, ऋषि ऊईके, सी.पी. कश्यप, सोमेश साहू, देवी प्रसाद, अमित दीक्षित, अनुरंजन तिर्की, संजीव राठौर, मुकेश कौशिक, चंन्द्रकांत कश्यप, अजय बिसेन, हर्षवर्धन, दिलीप जायसवाल, प्रददुमन साहू, सागर खाण्डे, अंकित शर्मा, भानू पात्रे, सुनील जायसवाल, आशीष राजपूत, ललित बिसेन, परमेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में जिले के अनियमित कर्मचारी शामिल होंगे।
महासम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय -तखतपुर. शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय आहवान पर 30 सितम्बर को संविलियन आभार एवं महा सम्मेलन इंडोर स्टेडियम रायपुर में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। इस कड़ी में 26 सितम्बर को जिला स्तरीय बैठक रखी गई। बैठक में जिला अध्यक्ष दिनेश राजपूत उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संविलियन जैसे महत्वपूर्ण मांग पूरा करने से सभी शिक्षक मुख्यमंत्री को सम्मेलन में शामिल होकर सम्मान करें। सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति, क्रमोन्नती एवं 8 वर्ष की बंधन को समाप्त करने के लिए निवेदन किया जायेगा। बैठक में सैकड़ों शिक्षक पंचायत एवं शिक्षक एलबी उपस्थित रहे। साथियों ने महासम्मेलन को सफल बनाने व महासम्मेलन मेें शामिल होने की बात कही। जिला अध्यक्ष दिनेश राजपूत एवं ब्लाक अध्यक्ष विजय जाटवर ने अपील की। बैठक में दिनेश राजपूत, विजय जाटवर, रोहित तिवारी, अजय तिवारी, जीपी उपाध्याय, शर्मिला, इंदिरा कश्यप, वंदना , जय शंकर, कुलदीप , बलराम, राकेश शर्मा, राकेश पात्रे, विजय खुंटे, सुभाष , मोनू सहित अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Mungeli / प्रगतिशील कर्मी महासंघ का वादा निभाओ रैली महासम्मेलन राजनांदगांव में 30 को

ट्रेंडिंग वीडियो