यह भी पढ़ें :
भिलाई में एक और मर्डर… डंडा और बेस बल्ले से पीट-पीटकर ले ली जान, वारदात से इलाके में सनसनी मिली जानकारी के अनुसार, महिला डीईओ सविता राजपूत ने शिक्षकों के एरियर्स राशि की भुगतान नहीं की थी। शिक्षकों को राशि प्रदान करने के लिए जिला पंचायत ने उन्हें एक करोड़ 52 लाख 98 हजार 214 रुपए दिए थे। शिक्षकों को रकम आवंटित करने के लिए उन्हें 4 बार नोटिस भेजा गया। जिसके बाद मुख्यालय ने राशि देरी से भुगतान करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किय।
यह भी पढ़ें :
विश्वकर्म जयंती : छत्तीसगढ़ की अनोखी इमारतें और मंदिर, नक्काशियों व तराशों की बेहतरीन मिसाल, देखें तस्वीरें महिला डीईओ ने जवाब के नोटिस में इसका सारा जिम्मा शिक्षा अधिकारियों पर डाल दिया। इस जवाब को मुख्यालय ने गैर जिम्मेदारी बताकर कार्रवाई कर दी। मुख्यालय ने कार्य के प्रति कर्तव्यहीन और लापहरवाही बरतने पर उन्हें तुरंत ही बर्खास्त कर दिया।