जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार को बीड जिले में मेहकर-पंढरपुर पालखी राजमार्ग पर हुई। सड़क किनारे बने एक होटल में तीन लोग खाना खाने आए थे और बिना पैसे दिए भाग गए। वीडियो में दिख रहा है कि वेटर ने कार का दरवाजा खोलकर आरोपी ग्राहकों को जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं रुके उलट कार की स्पीड बढ़ा दी और वेटर को घसीटते हुए ले गए।
बताया जा रहा है कि तीनों ने होटल के बाहर सफेद कार खड़ी की और खाना खाया। इसके बाद तीनों लोग अपनी कार में आ गए और वेटर ने जब पैसे मांगे तो उसे यूपीआई क्यूआर कोड स्कैनर लाने को कहा।
जब वेटर उनकी कार के पास आया तो तीनों में बहस हो गई। तभी तीनों वहां से कार से भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान वेटर ने कार का दरवाजा खोल दिया, लेकिन आरोपियों ने कार तेजी से मोड़ी और भागने लगे। वेटर ने कार का दरवाजा पकड़े रखा, इस वजह से वह घसीटता हुआ काफी दूर तक गया। एक अन्य व्यक्ति ने भी कार को रोकने की असफल कोशिश की, कार पर ईंट फेंकी लेकिन कार तेजी से निकल गई।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने वेटर को रात भर बंधक बनाए रखा। सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे 11,500 रुपये भी छीन लिए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वेटर को शनिवार रात कार में ही रखा और अगली सुबह धमकाकर छोड़ दिया। वेटर को गंभीर चोट लगी है. डिंड्रूड (Dindrud) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।