महाराष्ट्र के खंडाला और कसारा घाट पर सरसराते हुए चढ़ी वंदे भारत, सामने आया ट्रायल रन का वीडियो
Vande Bharat Train Khandala Ghat Video: वंदे भारत ट्रेन ने शनिवार को हुए ट्रायल रन के दौरान बिना किसी बैंकर इंजन (बिना अतिरिक्त इंजन जोड़े) के कर्जत-लोनावाला (Karjat-Lonavala) और कसारा-इगतपुरी (Kasara-Igatpuri) घाट खंडों को बड़े आराम से पार किया।
मुंबई से चलेंगी 2 नई वंदे भारत ट्रेनें, ट्रायल रन की तस्वीर
Mumbai Shirdi Solapur Vande Bharat Express: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से 10 फरवरी से दो नई वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Express Train) चलेंगी। पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर मुंबई के सीएसएमटी से शिरडी (CSMT To Shirdi) और सीएसएमटी से सोलापुर (CSMT To Solapur) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे। यह देश की 9वीं और 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी, जबकि महाराष्ट्र की राज्य के भीतर चलने वाली पहली ट्रेनें होंगी।
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन ने शनिवार को हुए ट्रायल रन के दौरान बिना किसी बैंकर इंजन (बिना अतिरिक्त इंजन जोड़े) के कर्जत-लोनावाला (Karjat-Lonavala) और कसारा-इगतपुरी (Kasara-Igatpuri) घाट खंडों को बड़े आराम से पार किया। यात्रियों के लिए वंदे भारत 11 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को मुंबई के करीब दोनों घाट सेक्शन पर चलाया गया, जिसके नतीजे भी उम्मीद के मुताबिक मिले है। वंदे भारत ट्रेन ट्रायल रन के दौरान बिना किसी दिक्कत के सरसराते हुए चढ़ी। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
ट्रेन के प्रदर्शन का परीक्षण उत्तर-पूर्व (कसारा) और दक्षिण पूर्व (कर्जत) दोनों घाट लाइनो पर किया गया, जिसमें खड़ी घाट भी शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ट्वीट किया, “पहली बार वंदे भारत ने भारत के दो सबसे ऊंचे घाटों को पार किया।” इसमें से भोर घाट (Bhor Ghat) पुणे लाइन (Karjat) पर है और थाल घाट (Thal Ghat) नासिक लाइन (Kasara) पर है।
16-कोच वाली वंदे भारत में आठ मोटर कोच और पार्किंग ब्रेक हैं। जिस वजह से यह खड़ी ढलानों को भी आसानी से पार कर सकती है। सीएसएमटी-शिर्डी (CSMT-Shirdi) वंदे भारत सीएसएमटी से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे साई नगर शिर्डी (Sai Nagar Shirdi) पहुंचेगी।
Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र के खंडाला और कसारा घाट पर सरसराते हुए चढ़ी वंदे भारत, सामने आया ट्रायल रन का वीडियो