महाराष्ट्र: 3 राज्यों में जीत से बीजेपी का कॉन्फिडेंस हाई! लोकसभा की 48 में 45 सीटों पर ठोका दावा
उद्धव ठाकरे क्या बोले?
हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम लड़ेंगे और देश को बचाएंगे। छत्तीसगढ़, राजस्थान और एमपी में पिछले चुनावों में कांग्रेस जीती थी लेकिन 2019 का लोकसभा चुनाव हार गई। अब बीजेपी इन तीनों राज्यों में जीती है… यह 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हमारे लिए एक अच्छा संकेत है।”
‘इंडिया’ गठबंधन मजबूत- राउत
वहीँ, उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “हम नतीजों को स्वीकार करते हैं… बीजेपी को बड़ी जीत मिली है इसलिए हम उन्हें बधाई देते हैं, तेलंगाना में राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस की जीत हुई है मैं उन्हें भी बधाई देता हूं…कल के नतीजों के बावजूद ‘इंडिया’ एलायंस मजबूती से खड़ी है… 6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया एलायंस की अहम बैठक होगी।”
ईवीएम पर उठाये सवाल
ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए संजय राउत ने कहा, ‘…चार राज्यों में जनता का जनादेश आ गया है। तेलंगाना में अलग जनादेश है और बाकी तीन राज्यों में अलग। बीजेपी ने भारी जीत दर्ज की है। जनादेश का स्वागत किया जाना चाहिए… लेकिन हम हमेशा कहते हैं कि लोगों के मन में कुछ संदेह है… यह कैसे संभव है, खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में… इसलिए संदेह को दूर करना चाहिए.. एक चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए। बस एक चुनाव से सभी संदेह को दूर किया जा सकता है।”
लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर- प्रियंका चतुर्वेदी
वहीँ, दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जिस तरीके से उनकी (बीजेपी) जीत हुई है वे बधाई के पात्र हैं… साथ ही मैं कहूंगी जो भी परिणाम विधानसभा में आते हैं, वे परिणाम लोकसभा के चुनाव में परिवर्तित नहीं होते हैं, चाहे आप 2018 के चुनाव देख लें। लोकसभा में जनता देश के मुद्दों पर वोट करती है।”