मुंबई

Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात, कांग्रेस नेता नहीं थे साथ, 1 घंटे चली बैठक

Uddhav Thackeray meets Sharad Pawar : शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज मुंबई में वरिष्ठ नेता शरद पवार से मुलाकात की।

मुंबईJan 20, 2025 / 09:53 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव से पहले विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में बढ़ती कलह के बीच सोमवार को शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनसीपी (एसपी) मुखिया शरद पवार से मुलाकात की। दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच एक घंटे तक चर्चा चली। हालांकि इस दौरान एमवीए में सहयोगी दल कांग्रेस के नेता मौजूद नहीं थे।
विपक्षी गठबंधन के तहत राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और एमवीए के बाकी सदस्यों के बीच मतभेद हैं। इस बीच मुंबई में दिग्गज नेता शरद पवार से ठाकरे की मुलाकात अहम मानी जा रही है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत चली। ठाकरे आज दोपहर बाद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओक’ गए थे।
84 वर्षीय पवार ने विपक्षी गठबंधन एमवीए के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। चर्चा है कि वह विपक्षी खेमे में उभरे मतभेदों को खत्म करने के प्रयास में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें

इंडिया गठबंधन को बचाना है तो… उद्धव गुट की कांग्रेस को नसीहत, तनातनी बढ़ी

एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने हाल ही में कहा कि वह आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर चर्चा करने के लिए एमवीए के तीन घटक दलों की बैठक बुलाएंगे। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।

उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं के साथ शरद पवार से मुलाकात की-

हाल ही में उद्धव की शिवसेना (यूबीटी) ने घोषणा की है कि वह राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेंगे। क्योंकि यह कार्यकर्ताओं का चुनाव होता है।
वहीँ, पवार ने भी कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन को राष्ट्रीय स्तर के चुनाव साथ लड़ने के लिए और एमवीए को राज्य (महाराष्ट्र) स्तर के चुनाव लड़ने के लिए बनाया गया था, इसमें स्थानीय स्तर के चुनाव साथ लड़ने की बात कभी नहीं हुई थी।
शरद पवार ने कहा था, “स्थानीय निकाय स्तर पर एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर न तो कभी चर्चा की गई थी और न ही सुझाव दिया गया था।” इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि तीनों दल महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात, कांग्रेस नेता नहीं थे साथ, 1 घंटे चली बैठक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.