‘सीएम शिंदे के बेटे ने दी मेरी सुपारी…’, संजय राउत ने फडणवीस और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत संजय राउत की सुरक्षा बढ़ा दी है। राउत ने खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने कहा, संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें दिल्ली में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह उनकी हत्या करने की बात कही गई है। संजय राउत ने शिकायत दर्ज़ कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
संजय राउत ने सरकार पर बोला हमला
इस बीच, संजय राउत ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर हमला बोला है। राउत ने कहा, राज्य सरकार ने विपक्षी नेताओं की सुरक्षा हटा ली है। संजय राउत ने यह भी कहा है कि उनकी शिकायत पर गृहमंत्री मजाक उड़ाते हैं। राज्य में दंगे और आतंकवाद हो रहा है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राउत ने कहा, “यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई लेकिन हमने इसके बारे में ज़्यादा नहीं बोला है। मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है इसको लेकर मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह एक स्टंट है। अगर हम सच बोलने पर आ गए तो भूकंप आ जाएगा।”
सलमान खान को मिली बिश्नोई गैंग से धमकी
गौरतलब हो कि बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को भी खत्म करने की धमकी दी है। मार्च 2022 में खान के मुंबई स्थित ऑफिस को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा धमकी दी गई थी और कहा गया था कि सालों पहले काले हिरण की ‘हत्या’ करके उन्होंने बिश्नोई समुदाय को ‘अपमानित’ किया है और इसका बदला लिया जायेगा। लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता को माफी मांगने या फिर परिणाम भुगतने की धमकी दी।