scriptMaharashtra Election: 2022 की बगावत को नहीं भूले उद्धव, बागी विधायकों को पटखनी देने की बनाई रणनीति | Uddhav Thackeray did not forget 2022 Shiv Sena rebellion made strategy to defeat rebel MLAs | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Election: 2022 की बगावत को नहीं भूले उद्धव, बागी विधायकों को पटखनी देने की बनाई रणनीति

Maharashtra Assembly Election 2024 : जून 2022 में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना में विद्रोह हुआ, जिसके कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिर गई। इसके बाद शिवसेना पार्टी दो गुटों में बंट गई।

मुंबईNov 03, 2024 / 09:10 pm

Dinesh Dubey

Eknath Shinde vs Uddhav Thackeray
Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde : उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार करने की योजना बनाई है। इसमें उन निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं तक बड़े पैमाने पर पहुंचने की योजना बनाई गई है, जहां से दो साल पहले बगावत करने वाले शिवसेना विधायक जीते थे। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे 5 नवंबर को कोंकण और विदर्भ से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे।
उद्धव ठाकरे उन शिवसेना विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 2022 में हुए विद्रोह में शामिल थे। खुद उद्धव ठाकरे 5 नवंबर को रत्नागिरी में एक रैली को संबोधित कर शिवसेना (यूबीटी) के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। रत्नागिरी सीट से अभी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता व राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत विधायक हैं। यहां ठाकरे अपनी पार्टी के विधायक राजन साल्वी के लिए भी वोट मांगेंगे, जो पड़ोसी राजापुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार? विधानसभा में किसकी कितनी ताकत?

इसके बाद उद्धव ठाकरे 6 नवंबर को ठाणे जिले के भिवंडी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे, जिसका प्रतिनिधित्व शांताराम मोरे करते हैं, जो उनके खिलाफ बगावत करने वाले 40 विधायकों में से एक थे। ठाणे जिला सीएम शिंदे का गृह क्षेत्र है। उसी दिन उद्धव ठाकरे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में महाविकास आघाडी (एमवीए) की रैली में शामिल होंगे, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार भी शामिल होंगे। इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन एमवीए का चुनाव प्रचार अभियान शुरू होगा।

7 नवंबर को उद्धव दरियापुर में चुनाव प्रचार करेंगे, जहां से शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता आनंद अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल चुनाव लड़ रहे हैं। उसी दिन शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख बडनेरा से पार्टी के उम्मीदवार सुनील खराटे के लिए वोट मागेंगे।
यह निर्वाचन क्षेत्र तीन बार के विधायक व बीजेपी के सहयोगी रवि राणा का निर्वाचन क्षेत्र है। बडनेरा से विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी नवनीत राणा ने जब ठाकरे मुख्यमंत्री थे तो उनके निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती देकर सनसनी फैला दी थी। इसके लिए राणा दंपत्ति को उस समय गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: 6 नवंबर को विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेता जुटेंगे, गारंटियों की होगी बौछार

8 नवंबर को उद्धव ठाकरे विदर्भ के बुलढाणा और मेहकर में प्रचार करेंगे, जहां से क्रमशः संजय गायकवाड़ और संजय रायमुलकर विधायक हैं। दोनों नेता 2022 में बगावत में शिंदे खेमे में थे। परभणी जिले के परतुर में उद्धव गुट के उम्मीदवार आसाराम बोराडे के लिए प्रचार करेंगे, बोराडे का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा विधायक बबनराव लोनीकर से हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाविकास आघाडी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है। जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने 89 उम्मीदवार उतारे हैं और एनसीपी (शरद पवार) ने 87 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। एमवीए में शामिल कुछ छोटे दल राज्य की 288 सीट में से छह सीटों पर चुनावी मैदान में हैं। वहीं, तीन विधानसभा क्षेत्रों पर सस्पेंस कायम है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: 2022 की बगावत को नहीं भूले उद्धव, बागी विधायकों को पटखनी देने की बनाई रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो