दरअसल एक वीडियो सामने आया है। जिसमें विधानसभा में दोनों नेता एक साथ लिफ्ट का इंतजार करते दिख रहे है। इंतजार के दौरान राज्य के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत हुई और वे एक साथ लिफ्ट में जाते हैं। हालांकि इस दौरान एनसीपी (अजित पवार) नेता छगन भुजबल भी लिफ्ट में मौजूद होते है।
गुरुवार को विधानभवन परिसर में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच सरप्राइज मुलाकात ने दोनों दलों के फिर से साथ आने की अटकलों को हवा दे दी। हालाँकि, पूर्व सीएम ठाकरे ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी नेता फडणवीस से उनकी अनौपचारिक बातचीत हुई है।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “हमारी मुलाकात संयोगवश हुई और इस दौरान अनौपचारिक बातचीत हुई।”
बताया जा रहा है कि वीडियो तब का है जब मानसून सत्र के पहले दिन ठाकरे और फडणवीस राज्य विधानमंडल के परिसर में आए थे और दूसरी मंजिल पर विधान परिषद कक्ष तक जाने के लिए लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे। इससे पहले उद्धव ठाकरे की मुलाकात बीजेपी नेता व संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल से हुई थी।
शरद पवार गुट ने दिया ये रिएक्शन
उद्धव-फडणवीस की अनौपचारिक मुलाकात पर एनसीपी (शरद पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, “विधानसभा में कई लोग एक-दूसरे से मिलते हैं। व्यक्तिगत आधार पर एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करना हमारे महाराष्ट्र की संस्कृति का हिस्सा है। इसलिए इसका कोई मतलब निकालना सही नहीं है।“