केकड़े से एकनाथ शिंदे की तुलना, BJP को सुनाई खरी-खरी, उद्धव ठाकरे ने दिया बेबाक इंटरव्यू
मणिपुर हिंसा पर BJP को घेरा
मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को लेकर उद्धव ठाकरे ने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूर्वोत्तर राज्य का दौरा तक करने के लिए तैयार नहीं हैं। मणिपुर में खुद राज्यपाल महिला है, जबकि देश की राष्ट्रपति भी एक महिला है। फिर भी मणिपुर में महिलाओं के साथ ऐसा हो रहा है। इस हिंसा के संबंध में राष्ट्रपति और राज्यपाल क्या कर रहीं है?
‘पहले NDA सरकार जीतने के बाद मोदी सरकार’
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नीत एनडीए के हालिया बैठक पर तंज कसते हुए कहा, चुनाव नजदीक आने पर सरकार बीजेपी के लिए एनडीए सरकार होती है, लेकिन चुनाव के बाद यह मोदी सरकार बन जाती है। एनडीए के 38 घटक दलों के नेताओं ने पिछले सप्ताह दिल्ली में मुलाकात की थी। उसी दिन शिवसेना (यूबीटी) समेत विपक्ष के 26 दलों ने बेंगलुरु में बैठक की थी और इस दौरान उन्होंने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) रखने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था।
NDA गठबंधन में ईडी, CBI मजबूत
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ठाकरे ने इंटरव्यू में कहा, “एनडीए में 36 दल हैं। जिसमें केवल ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स ही सबसे मजबूत हैं। बाकि अन्य दल कहां हैं? कुछ दलों का तो एक भी सांसद नहीं है। शिवसेना तो है ही नहीं, सिर्फ उसके सारे गद्दार वहां है।’’
अजित पवार की तारीफ की
इस इंटरव्यू के दौरान जब संजय राउत ने उद्धव ठाकरे से अजित पवार के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछा तो उद्धव ठाकरे ने कहा, वह ढाई साल तक हमारे साथ थे। इस अवधि में उन्होंने उप-मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। तब भी उनके पास वित्त विभाग था और अब भी। मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि सत्ता के चक्कर में राज्य और राज्य की जनता को मत भूलिए।