रेलवे अधिकारियों ने बताया की खाली रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस हादसे के बाद चर्चगेट (Churchgate) से मुंबई सेंट्रल तक धीमे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। हालांकि ट्रेनों का संचालन जारी है। लोकल ट्रेनों को चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जा रहा है। रेक खाली होने के कारण किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।
गौरतलब हो कि रविवार (13 अक्टूबर) को दशहरा त्योहार के कारण पश्चिम रेलवे उपनगरीय खंड पर कोई ब्लॉक नहीं है।
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर ज़िले के कवारापेट्टई रेलवे स्टेशन पर मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई है। इससे बागमती एक्सप्रेस के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 19 लोग घायल बताये जा रहे हैं। तीन यात्रियों की हालत गंभीर है जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। यह हादसा 11 अक्टूबर को रात साढ़े आठ बजे के करीब हुआ था।