*प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट में सबसे बेहतर कांग्रेस
*महिला नगरसेवक, पुरूष नगरसेवकों से कार्य में बेहतर
*मनपा के तीन मौनी नगरसेवक
मुंबई•Sep 25, 2019 / 07:45 pm•
Dheeraj Singh
,,,,,,
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई। प्रजा फाउंडेशन ने बुधवार को मुंबई मनपा के नगरसेवकों से संबंधित सातवां नगरसेवक रिपोर्ट जारी किया। इस रिपोर्ट कार्ड में विमर्श मंचों पर उनके कामकाज और उनके मतदाताओं की ओर से उनके काम के प्रति बताई गई जानकारियों को देखते हुए नगरसेवकों के प्रदर्शन का विश्लेषण किया गया है।
प्रजा की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अच्छा और बेहतर कार्य कांग्रेस पार्टी के नगरसेवकों ने किया है। प्रजा फाउंडेशन के निताई मेहता ने कहा कि इसके तहत कांग्रेस पार्टी के नगरसेवकों को औसत अंक इस वर्ष (61.96 प्रतिशत) सबसे अच्छा है, उसके बाद शिवसेना का 61.61 प्रतिशत और भाजपा को 59.54 प्रतिशत अंक मिला है। प्रजा के निदेशक मिलिंद म्हसके ने बताया कि महिला नगरसेवक पुरूष नगरसेवकों से कार्य में बेहतर हैं। वर्ष 2019 में शीर्ष 10 प्रदर्शनकर्ताओं में 7 महिलाएं थीं,जबकि वर्ष 2014 में शीर्ष 10 में 5 नगरसेविकाएं और 2018 में 4 नगरसेविकाएं थी। वर्ष 2014 में नगरसेविकाओं का समग्र अंक 59.41 प्रतिशत बढ़कर 2019 में 60.28 प्रतिशत हो गया है।
इस वर्ष रिपोर्ट में तीन बेहतर शीर्ष पर आनेवाली नगरसेविकाओंं दो शिवसेना की और एक भाजपा की नगरसेविका है। शिवसेना की नगरसेविका सुजाता पाटेकर 82.30 प्रतिशत अंक के साथ पहले क्रमांक पर और 81.25 प्रतिशत अंक के साथ किशोरी पेडनेकर दूसरे क्रमांक पर और तीसरे क्रमांक पर भाजपा कीनगरसेविका सेजल देसाई 77.33 प्रतिशत अंक के साथ हैं। 6 नगरसेवक ऐसे हैं जिन्होंने अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक कोई सवाल नहीं पूछा है। दिनेश काशीराम कुबल, गुलनाज मोहम्मद सलीम कुरैशी, उपेंद्र दत्ताराम सावंत,मनीषा हरिचंद्र रहाटे,आयशा बानो ऐन मोहम्मद खान और सुप्रिया सुनील मोरे है। मनपा में तीन मौनी नगरसेवक ऐसे हैं, जिन्होंने निर्वाचित होने के बाद से कोई सवाल नहीं पूछा है। उनका नाम एआइएमआइएम की गुलनाज मोहम्मद सलीम कुरैशी, एनसीपी की मनीषा हरिचंद्र रहाटे और कांग्रेस की सुप्रिया सुनील मोरे है।
Hindi News / Mumbai / मनपा के तीन मौनी नगरसेवक