परिवहन समिति के अध्यक्ष विलास जोशी ने बताया कि 75 वर्ष से अधिक आयु के निवासियों को फ्री यात्रा अनुमति देने का प्रस्ताव टीएमटी समिति के सदस्य बालाजी काकड़े ने इस सप्ताह बैठक के दौरान रखा था, जिसे सर्वसम्मति मंजूरी दे दी गई।
टीएमटी प्रबंधक भालचंद्र बेहरे ने कहा कि 15 अगस्त 1947 से पहले जन्म लेने वाले यात्रियों को अपना आयु प्रमाण जमा करना होगा, जिन्हें एक विशेष यात्रा पास (Special Travel Pass) दिया जाएगा। ऐसे यात्री वागले एस्टेट डिपो, बी-केबिन और सतिस बस स्टेशनों से विशेष यात्रा पास हासिल कर सकते है। उन्होंने बताया कि आनंद नगर और कलवा डिपो में भी जल्द ही इसके लिए एक सेंटर शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा “यात्रियों को टीएमटी की एसी और नॉन-एसी बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ लेने के लिए यात्रा के समय पास दिखाना आवश्यक होगा। प्रशासन जल्द कार्ड जारी करना शुरू कर देगा, जो अभी प्रक्रिया में है।“
इस निर्णय से टीएमटी बसों (TMT Bus) में लगभग 2,000 बुजुर्ग यात्रियों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 2,500 यात्रियों को टीएमटी बसों में 50% यात्रा रियायत (Travel Concession) मिल रही है।