scriptThane: पतंग उड़ाते-उड़ाते काल के गाल में समा गया 13 साल का मासूम, भिवंडी में हुआ दर्दनाक हादसा | Thane News 13 year-old boy dies after falling into duct during flying a kite In Bhiwandi | Patrika News
मुंबई

Thane: पतंग उड़ाते-उड़ाते काल के गाल में समा गया 13 साल का मासूम, भिवंडी में हुआ दर्दनाक हादसा

Thane News: ठाणे जिले के भिवंडी (Bhiwandi News) इलाके में शुक्रवार दोपहर पानी की पाइप लाइन (Water Pipeline) के पास एक डक्ट (Duct) में गिरने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

मुंबईSep 30, 2022 / 10:24 pm

Dinesh Dubey

Thane Bhiwandi Kite Flying Child Died

ठाणे में पतंग उड़ाने के दौरान बच्चे की गड्ढे में गिरकर मौत

Thane Bhiwandi News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आज (30 सितंबर) हुए हादसे में एक मासूम की जान चली गई। जिले के भिवंडी (Bhiwandi News) इलाके में शुक्रवार दोपहर पानी की पाइप लाइन (Water Pipeline) के पास एक डक्ट (Duct) में गिरने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
एक दमकल अधिकारी (Fire Brigade) ने बताया कि जाहिद मंसूरी (Jahid Mansuri) पतंग उड़ाते (Flying Kite) समय गलती से पानी से भरे डक्ट में गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, नगर निकाय और फायर ब्रिगेड ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: एक दो नहीं 33 ATM लूटने वाले कुख्यात गिरोह को नागपुर पुलिस ने दबोचा, Google से सीखा चोरी का तरीका

भिवंडी पुलिस थाने (Bhiwandi Police Station) के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। वहीँ, मासूम की असामयिक मौत से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
हाल ही में नासिक शहर के तकली इलाके (Takli) में अपने घर के सामने बने छोटे से गड्ढे में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान अदि रमेश चव्हाण के रूप में हुई है। वह घर के बाहर खेल रहा था, तभी फिसल कर गड्ढे में गिर गया। जब काफी देर तक माता-पिता ने बच्चे को नहीं देखा, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद घटना का पता चला।

Hindi News / Mumbai / Thane: पतंग उड़ाते-उड़ाते काल के गाल में समा गया 13 साल का मासूम, भिवंडी में हुआ दर्दनाक हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो