गौरतलब है कि दिवा सहित आस पास के क्षेत्रों में 24 घंटे से सतत मूसलाधार बारिश जारी है जिसके वजह से शहर के सभी निचलों इलाकों में करीब 3 से 5 फीट तक पानी भर गया है शहर स्थित मुंब्रा रोड, बेडेकर नगर क्षेत्रों में करीब 5 फिट पानी भर जाने से रहिवासियों को अपना घरेलू सामान समेट कर परिचितों, रिश्तेदारों के घर शरण लेना पड़ा है बेडेकर नगर में रहने दीपक दुबे ने बताया की बारिश के कारण परेशान लोगो को पी एन बेडेकर स्कुल के ट्रस्टी ने स्कुल में रहने का व्यवस्था किया है | इसके साथ ही लोगो को खाने की सुविधा किया गया है |भाजपा दिवा शील अध्यक्ष आदेश भगत ,दीपक दुबे ,विनय तिवारी आदि बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा नागरिको को मदत किया गया | इसके साथ ही इसके साथ ही भिवंडी के दरगाह रोड, भुसार मोहल्ला, एसटी स्टैंड प्रांगण, कल्याण नाका, गोपाल नगर, तीन बत्ती, शिवाजी चौक, पद्मानगर, बंदर मोहल्ला, नदी नाका, खाड़ी पार, अंजूर फाटा, कमला होटल के पास, टोरेंट पावर मध्यवर्ती कार्यालय, काप तालाब, खोका कंपाउंड, आजमी नगर, रफीक नगर आदि शहर स्थित निचले हिस्सों में भारी जलजमाव होने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन संबंधी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | नदी नाका क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी सहित शेलार गाँव तक करीब 1 किलोमीटर मार्ग पर 3 से 5 फीट पानी भर जाने से आवागमन में दिक्कत हो रही है |