मुंबई

Thane News: कलयुगी मां ने 3 साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या की, पढ़ें डोंबिवली की दिलदहला देने वाली वारदात

Thane Crime News: महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (मर्डर) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि महिला ने इस वीभत्स घटना को बुधवार को अंजाम दिया।

मुंबईSep 30, 2022 / 04:51 pm

Dinesh Dubey

Several serious allegations including sexual harassment of 7 minor boys in Hyderabad, hostel warden arrested, forcibly showing porn videos

Thane Dombivli News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane News) में ममता को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। जिले के डोंबिवली (Dombivli News) में एक महिला ने अपने तीन साल के सौतेले बेटे को दर्दनाक मौत दे दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मां-बेटे के अटूट रिश्ते पर दाग लगाने वाली महिला ने यह जघन्य अपराध क्यों किया। फिलहाल उसे मासूम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, डोंबिवली कस्बे में रहने वाली आरोपी महिला ने अपने साढ़े तीन साल के सौतेले बेटे को कथित तौर पर पीटपीटकर मौत के घाट उतर दिया। शुक्रवार को तिलक नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 28 वर्षीय अमितादेवी संजय जायसवाल को बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें

Kolhapur News: कोल्हापुर में पति ने बहस के बाद पत्नी और अपने 2 बच्चों की हत्या की, जानें दिल दहला देने वाला मामला

महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (मर्डर) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि महिला ने इस वीभत्स घटना को बुधवार को अंजाम दिया। सौतेली मां की निर्दयता का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित बच्चे के पिता ने उसे घायलावस्था में पाया। जिसके बाद बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में मासूम की हालत और बिगड़ गई और उसे कलवा के सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि अमितादेवी ने बच्चे को कथित तौर पर लात, घूसों और तार से पीटा। तिलक नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सुरेश सरदे ने बताया कि अभी हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Mumbai / Thane News: कलयुगी मां ने 3 साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या की, पढ़ें डोंबिवली की दिलदहला देने वाली वारदात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.